यहां आम के पेड़ से संदिग्ध परिस्थितियों में लटका मिला व्यक्ति का शव, आत्महत्या की आशंका

खबर शेयर करें

समाचार सच, हरिद्वार। यहां लक्सर कोतवाली क्षेत्र के सलेमपुर बक्कल गांव में एक आम के पेड़ में संदिग्ध परिस्थितियों में 42 वर्षीय व्यक्ति का शव लटका हुआ मिला है। जिससे क्षेत्र में सनसनी फैल गयी है। पुलिस आत्महत्या की आशंका जता रही है। सूचना पर पहुंची पुलिस शव को पेड़ से उतारा और पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया

यह भी पढ़ें -   ३ दिसम्बर २०२३ रविवार का पंचांग, जानिए राशिफल में आज का दिन कैसा रहेगा आपका …

पुलिस के मुताबिक लक्सर कोतवाली क्षेत्र के सलेमपुर बक्कल गांव में एक व्यक्ति ने आम के बाग में आत्महत्या कर ली। ये खबर लगते ही देखते ही देखते मौके पर गांव वालों की भीड़ इकट्ठा हो गई। सूचना पुलिस मौके पर पहुंची और गांव वालों की मदद से शव को पेड़ से नीचे उतारा। आसपास खड़े लोगों से शव की शिनाख्त कराई। गांव वालों ने उसकी पहचान गांव के ही शहजाद पुत्र मकसूद के रूप में की। पुलिस ने शहजाद के परिजनों को सूचना दी और वे तत्काल मौके पर पहुंचे। परिजन ने अपने बेटे को मृत अवस्था में देखकर हक्के-बक्के रहे। वहीं परिजनों का कहना है कि शहजाद शाम के समय घर से बाहर गया था जो रात से वापस नहीं आया था। फिलहाल पुलिस को आत्महत्या के कारण का पता अभी तक नहीं चल सका है, और पुलिस मौके की जांच कर रही है।

Ad Ad Ad Ad Ad

सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -

👉 हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें

👉 फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ लाइक करें

👉 यूट्यूब चैनल सबस्क्राइब करें

हमसे संपर्क करने/विज्ञापन देने हेतु संपर्क करें - +91 70170 85440