
समाचार सच, रुद्रपुर। बीते दिनों से लापता युवक नरेंद्र खाती का शव पंतनगर थाना क्षेत्र के नगला बाईपास के पास जंगल में सड़क किनारे बरामद हुआ है। मृतक सिडकुल स्थित एक कंपनी में सुरक्षा कर्मी के पद पर कार्यरत था। शव पर चाकू से वार और गला दबाने के निशान पाए गए हैं, जिससे प्रथम दृष्टया हत्या का मामला प्रतीत हो रहा है। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और जांच तेज कर दी है।
28 नवंबर को नरेंद्र खाती ड्यूटी के लिए निकले थे, लेकिन वापस नहीं लौटे। परिवार ने उनकी काफी तलाश की, पर कोई सुराग न मिलने पर पंतनगर थाने में गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई। जांच के दौरान सीसीटीवी फुटेज में नरेंद्र मस्जिद के पास एटीएम की ओर जाते दिखे, लेकिन नगला बाईपास के फुटेज में उनकी कोई उपस्थिति दर्ज नहीं हुई।
पुलिस ने जंगल और सड़क किनारे कई बार सर्च ऑपरेशन चलाया। इसी दौरान पूछताछ में एक संदिग्ध ने महत्वपूर्ण जानकारी दी। उसकी निशानदेही पर नगला बाईपास के पास जंगल से शव बरामद किया गया। घटनास्थल पर पुलिस ने सुरक्षा कड़ी कर दी है और फॉरेंसिक टीम साक्ष्य जुटा रही है। पुलिस जल्द ही घटना का खुलासा करने की बात कह रही है।


सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
👉 हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें
👉 फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ लाइक करें
👉 यूट्यूब चैनल सबस्क्राइब करें
हमसे संपर्क करने/विज्ञापन देने हेतु संपर्क करें - +91 70170 85440