हल्द्वानी में नीलकंठ अस्पताल में कोरोना संक्रमित बुजुर्ग मरीज की मौत, प्रशासन में हड़कंप

खबर शेयर करें

समाचार सच, हल्द्वानी। जनपद नैनीताल में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या लगातार बढ़ रही है। रविवार को हल्द्वानी महानगर के नीलकंठ अस्पताल में भर्ती कोरोना संक्रमित बुजुर्ग की मौत हो गई। सूचना मिलने पर प्रशासन में हड़कंप मच गया। आनन-फानन में अस्पताल सील कर दिया गया है। जबकि अस्पताल स्टाफ के साथ ही बुजुर्ग के परिवारजनों को क्वारेंटाइन कर दिया गया है। साथ ही संपर्क में आये लोगों की हिस्ट्री खंगाली जा रही है। कोरोना संक्रमण नगर में लगातार बढ़ रहा है। रविवार को भी यहां एक निजी अस्पताल में भर्ती कोरोना पॉजिटिव बुजुर्ग की मौत हो गई। बनभूलपुरा क्षेत्र के लाइन नंबर एक में रहने वाले यह बुजुर्ग 65 वर्ष के थे और इन्हें बीती 26 जून को तेज बुखार के चलते अस्पताल भर्ती कराया गया था। जहां चिकित्सकीय जांच में फेफड़ों में इंफेक्शन होना बताया गया। इस पर उनका सैंपल लेकर जांच के लिए भेजा गया। 27 जून की रात को मरीज की कोविड-19 की रिपोर्ट पॉजिटिव आई और रविवार को दोपहर के समय अस्पताल में ही बुजुर्ग ने दम तोड़ दिया। इस सूचना से प्रशासन में हड़कंप मच गया। आनन-फानन में पुलिस-प्रशासनिक अधिकारी अस्पताल पहुंचे और पूरे अस्पताल को सील कर दिया। साथ ही अस्पताल के स्टाफ को क्वारेंटाइन कर दिया गया है। वहीं बुजुर्ग के परिवार के समस्त सदस्यों को भी प्रशासन ने क्वारेंटाइन किया है। इन सभी के सैंपल लेकर जांच के लिए भेजे जा रहे हैं। इसके अलावा पुलिस-प्रशासन अस्पताल में आने वालों के साथ ही मृतक के परिवारजनों के संपर्क में आये लोगों की हिस्ट्री खंगालने में जुट गया है। मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. भारती राणा ने बताया कि मरीज के कांटेक्ट में आने वाले डॉक्टर समेत सभी स्टाफ की सूची मांगी गई है। इन्हें क्वारंटाइन किया जा रहा है। साथ ही मामले की सूचना प्रशासन को भी दे दी गई थी। मरीज की मौत के बाद ही अस्पताल में ओपीडी व इमरजेंसी सेवा बंद हो गई है। सीएमओ ने कहा कि फिलहाल तीन दिन तक सभी सेवाएं बंद रहेंगी। सभी के सैंपल लिए जाएंगे।

यह भी पढ़ें -   १८ अक्टूबर २०२४ शुक्रवार का पंचांग, जानिए राशिफल में आज का दिन कैसा रहेगा आपका…

पॉजिटिव महिला के सामने वाले घर में सात संक्रमित
बनभूलपुरा क्षेत्र की जिस महिला की बीती 25 जून को कोरोना पॉजिटिव रिपोर्ट आई थी, उसके सामने रहने वाले एक और परिवार के सात लोगों में कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुई है। 25 जून को महिला के कोरोना संक्रमित होने का पता चलने के बाद प्रशासन ने उसके परिवारजनों के साथ ही आस-पास व संपर्क में आये लोगों के सैंपल लेकर जांच के लिए भेजे थे। रविवार को जारी हेल्थ बुलेटिन में इस महिला के ठीक सामने रहने वाले एक परिवार के 13 लोगों में से सात की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। इसके बाद इस क्षेत्र में भी प्रशासन की सक्रियता और बढ़ गई है।

Ad Ad Ad Ad Ad

सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -

👉 हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें

👉 फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ लाइक करें

👉 यूट्यूब चैनल सबस्क्राइब करें

हमसे संपर्क करने/विज्ञापन देने हेतु संपर्क करें - +91 70170 85440