देवभूमि कलंकित!… 8 महीने की गर्भवती से हैवानियत, पड़ोसी ने की दरिंदगी

खबर शेयर करें

समाचार सच, देहरादून। उत्तराखंड की राजधानी देहरादून से इंसानियत को शर्मसार कर देने वाला मामला सामने आया है। यहां पटेलनगर कोतवाली क्षेत्र में आठ महीने की गर्भवती महिला से पड़ोसी ने दुष्कर्म किया। इस घिनौनी वारदात से पूरे इलाके में सनसनी फैल गई है।

जानकारी के मुताबिक, बीती शनिवार तड़के करीब 3 बजे महिला बाथरूम जाने के लिए कमरे से बाहर निकली थी। इसी दौरान पड़ोस में रहने वाले शख्स ने मौका पाकर उसके साथ दरिंदगी की। घटना के बाद गर्भवती महिला की हालत बिगड़ गई, जिसे तत्काल अस्पताल में भर्ती कराया गया।

यह भी पढ़ें -   दिल्ली में धुंध और स्मॉग ने बढ़ाई परेशानी, हवा हुई जहरीली, कई इलाकों में एक्यूआई ‘गंभीर’ स्तर पर

पटेलनगर कोतवाली प्रभारी चंद्रभान अधिकारी ने बताया कि पीड़िता की तहरीर पर आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है और उसकी तलाश शुरू कर दी गई है। पुलिस का कहना है कि जल्द ही आरोपी को गिरफ्तार कर सख्त कार्रवाई की जाएगी। साथ ही पुलिस ने आम जनता से सहयोग की अपील की है, ताकि आरोपी को जल्द से जल्द पकड़कर कानून के हवाले किया जा सके।

सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -

👉 हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें

👉 फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ लाइक करें

👉 यूट्यूब चैनल सबस्क्राइब करें

हमसे संपर्क करने/विज्ञापन देने हेतु संपर्क करें - +91 70170 85440