उत्तराखंड में बढ़ते सड़क हादसों पर लगाम के लिए धामी सरकार बनाएगी सड़क दुर्घटना सुरक्षा नियमावली

खबर शेयर करें

समाचार सच, देहरादून। उत्तराखंड में सड़क हादसों की बढ़ती घटनाओं को गंभीरता से लेते हुए मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी की सरकार ने सड़क दुर्घटना सुरक्षा नियमावली बनाने का निर्णय लिया है। इस नियमावली को तैयार करने के लिए विशेषज्ञों की एक समिति गठित की जाएगी। मुख्यमंत्री धामी ने कहा कि सड़क दुर्घटनाओं का बढ़ना बेहद चिंताजनक है। सुरक्षा उपायों को प्राथमिकता दी जानी चाहिए। सरकार सड़क सुरक्षा को लेकर गंभीर है और यह सुनिश्चित करेगी कि दुर्घटनाएं रोकने के लिए हर संभव कदम उठाए जाएं।

मुख्यमंत्री की बैठक में अहम फैसले
शुक्रवार, 15 नवंबर को मुख्यमंत्री आवास में आयोजित उच्च अधिकारियों की बैठक में सीएम धामी ने सड़क दुर्घटनाओं की रोकथाम के लिए विस्तृत चर्चा की। बैठक में कई अहम निर्णय लिए गए।

यह भी पढ़ें -   हरिद्वार ट्रेन लूटकांडः पांच आरोपियों को किया गिरफ्तार, लूट का सामान बरामद

फिक्स्ड विंग एयरक्राफ्ट सेवाः देहरादून से गौचर और चिन्यालीसौड़ के लिए फिक्स्ड विंग एयरक्राफ्ट सेवा शुरू करने का निर्णय लिया गया। इसके संचालन के लिए निविदा और अन्य औपचारिकताएं जल्द पूरी की जाएंगी।
विशेषज्ञ समिति का गठनः सड़क दुर्घटनाओं की रोकथाम के लिए विशेषज्ञों की समिति गठित कर सुरक्षा नियमावली तैयार की जाएगी।
शराब पर सख्तीः सीएम ने शराब की दुकानों और बार के तय समय पर बंद होने की निगरानी के निर्देश दिए।
सड़क सुरक्षा के लिए जांचः रात के समय एल्कोमीटर के साथ शराब जांच और ओवरस्पीड वाहनों के खिलाफ कार्रवाई करने के निर्देश दिए गए।
जन सुरक्षा प्राथमिकताः सीएम ने कहा कि जन सुरक्षा से जुड़े सभी पहलुओं को ध्यान में रखते हुए व्यवस्थाएं सुदृढ़ की जाएं।

यह भी पढ़ें -   घर में आग लगने से 55 वर्षीया शिक्षिका की दर्दनाक मौत, कारणों की जांच जारी

अल्मोड़ा बस हादसाः कई जानें गईं।
देहरादून हादसा (12 नवंबर):
भीषण हादसे में 6 छात्रों की मौत।
आशा रोडी हादसाः एक व्यक्ति की मौत, कई घायल।
रुड़की हादसाः चार लोगों की मौत।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad

सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -

👉 हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें

👉 फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ लाइक करें

👉 यूट्यूब चैनल सबस्क्राइब करें

हमसे संपर्क करने/विज्ञापन देने हेतु संपर्क करें - +91 70170 85440