आत्मनिर्भर उत्तराखंड के लिए कल से 4 दिन मसूरी में होगा धामी सरकार का चिंतन शिविर

खबर शेयर करें

समाचार सच, देहरादून। उत्तराखंड को 2025 तक हर क्षेत्र में भारत का सर्वश्रेष्ठ राज्य बनाने के लिए प्रदेश की धामी सरकार चिंतन शिविर का आयोजन करने जा रही है। इसके लिए आत्मनिर्भर उत्तराखंड का रोडमैप भी बनेगा। बता दें कि राज्य के विकास का रोडमैप तैयार करने के लिए सरकार का यह पहला चिंतन शिविर आयोजित होने जा रहा है। यह चिंतन शिविर कल से शुरू होगा और 4 दिन तक मसूरी स्थित लाल बहादुर शास्त्री राष्ट्रीय प्रशासनिक अकादमी में चलेगा। इसके लिए तैयारियां भी पूरी कर ली गई हैं।

यह भी पढ़ें -   उत्तराखंड में 1 बजे तक कुल 33.33 फीसदी हुआ मतदान, देखिए अभी तक का पांचों सीटों का मत प्रतिशत

सचिव (नियोजन) डॉ. आर मीनाक्षी के मुताबिक, मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी चार दिन तक चलने वाले चिंतन शिविर का उद्घाटन करेंगे। बताया जा रहा है कि शिवर के पहले दिन राज्य की आर्थिकी और मानव विकास संकेतकों पर प्रस्तुतिकरण होगा। साथ ही नीति आयोग के उपाध्यक्ष सुमन बेरी और अकादमी के निदेशक का भी व्याख्यान होगा।

इसके अलावा प्रमुख सचिव आवास आनंद बर्धन, नीति आयोग के सलाहकार डॉ. कुंदन कुमार शहरीकरण पर वक्तव्य देंगे। वहीं पर्वतीय क्षेत्रों में सड़कों के निर्माण में तकनीक के बदलाव पर प्रमुख सचिव लोनिवि आरके सुधांशु का व्याख्यान होगा। इसी तरह शासन के आला अधिकारी अपने-अपने विभागों से जुड़े विकास के रोडमैप को चिंतन शिविर में रखेंगे और इस पर विशेषज्ञ चर्चा करेंगे।

यह भी पढ़ें -   वोट डालने जाते समय मोबाइल फोन घर छोड़कर जाएं, नहीं तो होगी परेशानी

बता दें कि सशक्त उत्तराखंड चिंतन शिविर की तैयारी हुई पूरी कर ली गई है। वहीं इस चिंतन शिविर में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के सभी कैबिनेट मंत्री और राज्य के प्रशासनिक अधिकारी रहेंगे मौजूद होंगे।

सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -

👉 हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें

👉 फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ लाइक करें

👉 यूट्यूब चैनल सबस्क्राइब करें

हमसे संपर्क करने/विज्ञापन देने हेतु संपर्क करें - +91 70170 85440