गोलज्यू के दरबार में पहुंचा जिला पंचायत चुनाव विवाद, BJP प्रत्याशी दीपा ने लिखी भगवान को चिट्ठी

खबर शेयर करें

समाचार सच, नैनीताल। जिला पंचायत अध्यक्ष पद के चुनावी घमासान ने अब नया मोड़ ले लिया है। बीजेपी प्रत्याशी दीपा दरमवाल ने न्याय के लिए भगवान गोलज्यू के दरबार का रुख किया है। दीपा ने भगवान गोलज्यू को पत्र लिखकर आरोप लगाया है कि कांग्रेस प्रत्याशी के पति लाखन नेगी ने उनके समर्थक जिला पंचायत सदस्यों के अपहरण की साजिश रची और उनके सर्टिफिकेट तक जब्त कर लिए।

दीपा ने पत्र में लिखा कि लाखन नेगी के इन कृत्यों के चलते लोकतांत्रिक प्रक्रिया प्रभावित हुई है। उन्होंने गोलज्यू से प्रार्थना की है कि उन्हें न्याय मिले और दोषियों को सजा मिले।

यह भी पढ़ें -   असरदार टिप्स जो आपकी त्वचा को इस व्यस्त समय में भी हेल्दी, ग्लोइंग और सुरक्षित बनाए रखेंगे

गौरतलब है कि इससे पहले कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और नेता प्रतिपक्ष यशपाल आर्य भी गोलज्यू के दरबार में न्याय की गुहार लगा चुके हैं। पंचायत चुनाव में आस्था और राजनीति के इस संगम ने पूरे जिले में चर्चा का माहौल बना दिया है।

Ad

सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -

👉 हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें

👉 फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ लाइक करें

👉 यूट्यूब चैनल सबस्क्राइब करें

हमसे संपर्क करने/विज्ञापन देने हेतु संपर्क करें - +91 70170 85440