समाचार सच, हल्द्वानी। बाहरी लोगों के बिना सत्यापन रहने की आशंका को देखते हुए पुलिस का सत्यापन अभियान चौथे दिन भी जारी रहा। पुलिस पूरे जिले में अब तक 3 हजार लोगों का सत्यापन कर चुकी है। जिले में बिना सत्यापन के ही किराएदार रखने पर कई मकान मालिकों पर भारी जुर्माना भी ठोका गया है। पुलिस का सत्यापन अभियान पूरे दस दिन तक चलेगा। बता दें कि खुफिया विभाग ने उत्तराखंड में रोहिंग्या घुसपैठ होने का इनपुट सरकार को दिया था जिसके बाद पुलिस महकमे के भी कान खड़े हो गए थे। पूरे जिले में पुलिस और एलआईयू की टीम सत्यापन अभियान में जुटी हुई है। एसएसपी पंकज भट्ट ने जानकारी देते हुए बताया कि जिलेभर में अब तक 3 हजार किराएदारों के सत्यापन किए जा चुके हैं जिनमें 3 दर्जन से ज्यादा लोग बिना सत्यापन के ही किराएदार के रूप में रह रहे थे जिन पर जुर्माना ठोका गया है। यहां पर बता दें कि उत्तराखंड की सीमा चीन और नेपाल से सटी होने के कारण यह अतिसंवेदनशील है। सीमा पर गैर समुदाय के लोगों को बसाने की खबर भी खुफिया विभाग द्वारा दी गई थी। ऐसे में डीजीपी ने पूरे प्रदेश में सत्यापन अभियान चलाने के निर्देश दिए हैं। एसएसपी ने बताया कि जिले में कई जगहों पर संदिग्ध लोग मिले हैं जिनके बारे में जानकारी जुटाई जा रही है। उन्होंने बताया कि मकान में किराएदार के रूप में रह लोगों के साथ ही होटलों, रेस्टोरेंट और अन्य जगहों पर काम कर रहे लोगों का सत्यापन किया जा रहा है।
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
👉 हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें
👉 फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ लाइक करें
👉 यूट्यूब चैनल सबस्क्राइब करें
हमसे संपर्क करने/विज्ञापन देने हेतु संपर्क करें - +91 70170 85440