High Court

नैनीताल जिला पंचायत चुनाव विवाद हाईकोर्ट पहुंचा, डीएम और एसएसपी को तुरंत वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए पेश होने का निर्देश

खबर शेयर करें

समाचार सच, नैनीताल। जिला पंचायत अध्यक्ष चुनाव को लेकर चल रहा विवाद अब हाईकोर्ट पहुंच गया है। कांग्रेस ने अपने चार समर्थक जिला पंचायत सदस्यों के कथित अपहरण के मामले में हाईकोर्ट में याचिका दायर की है। कोर्ट ने इस मामले को अत्यंत गंभीरता से लेते हुए नैनीताल के जिलाधिकारी और वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक को तत्काल वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से पेश होने का आदेश दिया है। साथ ही, कोर्ट ने गायब हुए सदस्यों को जल्द से जल्द खोजने के लिए पुलिस और प्रशासन को सख्त निर्देश दिए हैं।

कांग्रेस ने चेतावनी दी है कि यदि उनके गायब सदस्यों को सुरक्षित वापस नहीं लाया गया, तो वे जिला पंचायत अध्यक्ष चुनाव का पूर्ण बहिष्कार करेंगे। इस बीच, नैनीताल में माहौल तनावपूर्ण बना हुआ है, और सभी की निगाहें हाईकोर्ट के अगले कदम पर टिकी हैं।

यह भी पढ़ें -   हल्द्वानी में स्कूल की बड़ी लापरवाही! बच्चों से भरी बस पलटी, चीख-पुकार से मचा हड़कंप

घटना से जुड़ा एक सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया है, जिसमें कथित तौर पर अपहरण की घटना कैद हुई है। यह फुटेज जांच में महत्वपूर्ण साबित हो सकता है। पुलिस ने इस मामले की गहन जांच शुरू कर दी है, और प्रशासन ने क्षेत्र में अतिरिक्त सुरक्षा बल तैनात किए हैं ताकि स्थिति नियंत्रण में रहे।

सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -

👉 हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें

👉 फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ लाइक करें

👉 यूट्यूब चैनल सबस्क्राइब करें

हमसे संपर्क करने/विज्ञापन देने हेतु संपर्क करें - +91 70170 85440