समाचार सच, हल्द्वानी। प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री धन सिंह रावत रविवार, 5 अक्टूबर को डीएनबी कॉम्पलेक्स मुखानी में स्थित डॉक्टर उषा पैथ लैब का शुभारंभ करेंगे। इस अवसर पर सांसद अजय भट्ट विशिष्ट अतिथि के रूप में मौजूद रहेंगे।
लैब संचालक डॉ. नीलांबर भट्ट ने बताया कि उनकी कोशिश है कि मरीजों को रक्त व अन्य जांचों के उच्च गुणवत्तायुक्त परिणाम किफायती दरों पर उपलब्ध कराए जाएं। साथ ही मजदूर, निर्बल व असहाय वर्ग के मरीजों के लिए जांच दरों में विशेष छूट का भी प्रावधान रखा गया है।
उन्होंने बताया कि उनकी पत्नी डॉ. उषा भट्ट, जो हाल ही में एसएस जीना बेस अस्पताल, हल्द्वानी से सेवानिवृत्त हुई हैं, के नाम पर इस पैथ लैब की शुरुआत की जा रही है।
उल्लेखनीय है कि डॉ. नीलांबर भट्ट महानगर के वरिष्ठ व प्रतिष्ठित चिकित्सकों में गिने जाते हैं। मधुर स्वभाव और सौम्य व्यक्तित्व के धनी डॉ. भट्ट मधुमेह रोग विशेषज्ञ हैं और लंबे समय से रोगियों का विश्वास जीतते आ रहे हैं।


सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
👉 हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें
👉 फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ लाइक करें
👉 यूट्यूब चैनल सबस्क्राइब करें
हमसे संपर्क करने/विज्ञापन देने हेतु संपर्क करें - +91 70170 85440