समाचार सच (Samachar Sach)

पत्नी से झगड़े में पिता बना दरिंदा, तीन महीने के बेटे को खाई में फेंक खुद भी दे दी जान

खबर शेयर करें

समाचार सच, पौड़ी गढ़वाल डेस्क। उत्तराखंड के पौड़ी गढ़वाल में एक दिल दहला देने वाली घटना ने सभी को स्तब्ध कर दिया। नशे में धुत एक व्यक्ति ने पत्नी से झगड़े के दौरान अपने तीन महीने के मासूम बेटे को 300 मीटर गहरी खाई में फेंक दिया और फिर खुद भी उसी खाई में कूद गया। दोनों की मौत हो गई।

घटना लैंसडाउन थाना क्षेत्र के दबोली गांव की है। मृतक नेपाल के दैलेख जिले का रहने वाला था और मजदूरी कर परिवार का पालन-पोषण करता था। मंगलवार दोपहर करीब डेढ़ बजे वह नशे में घर पहुंचा और पत्नी से झगड़ा करने लगा। गुस्से में उसने पत्नी की गोद से बच्चा छीना और खाई में फेंक दिया। इसके बाद उसने भी कूदकर जान दे दी। सूचना पर पुलिस टीम मौके पर पहुंची और ग्रामीणों की मदद से दोनों को बाहर निकाला गया। बच्चे की मौके पर ही मौत हो चुकी थी, जबकि व्यक्ति को गंभीर हालत में अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

यह भी पढ़ें -   24 अक्टूबर 2025 शुक्रवार का पंचांग, जानिए राशिफल में आज का दिन कैसा रहेगा आपका…

लैंसडाउन थाने के एसआई प्रवेश शर्मा ने बताया कि मृतक पहले सतपुली में रहता था और कुछ समय पहले ही परिवार के साथ दबोली गांव में किराए के मकान में रहने लगा था। दोनों शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए कोटद्वार भेजा गया। पुलिस ने बताया कि फिलहाल मामले में कोई औपचारिक शिकायत दर्ज नहीं कराई गई है, आगे की कार्रवाई की जा रही है।

सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -

👉 हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें

👉 फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ लाइक करें

👉 यूट्यूब चैनल सबस्क्राइब करें

हमसे संपर्क करने/विज्ञापन देने हेतु संपर्क करें - +91 70170 85440