


समाचार सच, हल्द्वानी। फेसबुक में एक बागेश्वर की युवती व मेरठ के युवक में प्यार हो गया। बाद में शादी करने की ठान कर दोनों घर से भाग निकले। परिजनों की शिकायत पर पुलिस ने दोनों को हल्द्वानी से बरामद किया है। युवती युवक के साथ जाने की जिद पर अड़ी है। जबकि परिजन उसे घर ले जाने की बात कर रहे हैं। फिलहाल पुलिस ने युवक के परिजनों को भी कोतवाली में बुलवाया है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार बागेश्वर निवासी युवती की कुछ दिनों पूर्व मेरठ के रहने वाले युवक के साथ फेसबुक में जान पहचान हुई। बातचीत हुई तो दोनों में प्यार हो गया। इस बीच दोनों ने शादी करने की ठान ली। इसके चलते युवती जहां बागेश्वर से निकल पड़ी तो युवक मेरठ से चल पड़ा। दोनों हल्द्वानी में एक.दूसरे से मिल भी गये। तभी युवती के परिजनों ने उसकी बरामदगी को पुलिस की शरण ले ली। बागेश्वर पुलिस ने युवती का मोबाइल सर्विलांस में लगाया तो लोकेशन हल्द्वानी मिली। इस पर हल्द्वानी पुलिस से संपर्क साधा गया। कोतवाली पुलिस ने युवती को युवक के साथ बरामद कर लिया। जिन्हें कोतवाली ले जाया गया। जहां युवती अपने प्रेमी के साथ जाने की जिद पर अड़ी हुई है। जबकि युवती के परिजन उसे घर ले जाने की बात कह रहे हैं। लेकिन इसका युवती पर कोई प्रभाव नहीं पड़ रहा है। इस पर पुलिस ने अब युवक के परिजनों को भी कोतवाली बुलाया है।




सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
👉 हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें
👉 फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ लाइक करें
👉 यूट्यूब चैनल सबस्क्राइब करें
हमसे संपर्क करने/विज्ञापन देने हेतु संपर्क करें - +91 70170 85440