उत्तराखण्ड परिवहन निगम की बस में नाबालिग से छेड़छाड़, रामनगर पहुंचते ही परिजनों ने आरोपी को पकड़ पुलिस को सौंपा

खबर शेयर करें

समाचार सच, रामनगर (नैनीताल)। उत्तराखंड के रामनगर में उत्तराखंड परिवहन निगम की एक बस में सफर कर रही एक नाबालिग किशोरी से छेड़छाड़ का मामला सामने आया है। यह शर्मनाक घटना उस वक्त घटी जब किशोरी हरिद्वार से अकेले रामनगर स्थित अपने रिश्तेदारों के घर जा रही थी।

बताया जा रहा है कि सफर के दौरान बस में मौजूद एक व्यक्ति ने किशोरी के साथ अश्लील हरकतें कीं। किशोरी डर और संकोच के चलते बस में किसी से कुछ नहीं कह सकी। रामनगर पहुंचने पर उसने अपने रिश्तेदारों को फोन कर बस स्टैंड बुलाया और पूरी घटना की जानकारी दी।

यह भी पढ़ें -   ३० जनवरी २०२६ शुक्रवार का पंचांग, जानिए राशिफल में आज का दिन आपका कैसा रहेगा

किशोरी के परिजनों ने तत्परता दिखाते हुए आरोपी का पीछा किया और उसे पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया। मामले की गंभीरता को देखते हुए रामनगर कोतवाली पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपी को हिरासत में ले लिया है और किशोरी के बयान दर्ज कर आगे की कानूनी प्रक्रिया शुरू कर दी है।

यह भी पढ़ें -   ३० जनवरी २०२६ शुक्रवार का पंचांग, जानिए राशिफल में आज का दिन आपका कैसा रहेगा

पुलिस अधिकारियों का कहना है कि आरोपी के खिलाफ संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज किया जा रहा है और उसके खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई की जाएगी।

यह घटना महिला यात्रियों की सुरक्षा व्यवस्था पर एक बार फिर सवाल खड़े करती है। उत्तराखंड परिवहन निगम की बसों में महिला यात्रियों की सुरक्षा को लेकर अब चिंताएं गहराती जा रही हैं। महिला सुरक्षा के लिए बनाए गए कानूनों के बावजूद ऐसी घटनाओं का सामने आना गंभीर चिंता का विषय है।

Ad Ad Ad Ad AdAd Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad

सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -

👉 हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें

👉 फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ लाइक करें

👉 यूट्यूब चैनल सबस्क्राइब करें

हमसे संपर्क करने/विज्ञापन देने हेतु संपर्क करें - +91 70170 85440