सड़क हादसे में पिता.पुत्र की मौत, स्कूटी रपटने से हुआ हादसाए हेलमेट पहना होता तो शायद बच जाती जानें

खबर शेयर करें

समाचार सचए टिहरी। सड़क दुर्घटना से बचने के लिए दो पहिया वाहन चालकों को हेलमेट पहनना जरूरी है। सरकार ने दो पहिया वाहनों के लिए हेलमेट अनिवार्य किया हुआ हैए बावजूद इसके लोग अपनी मनमानी करते हैं और हेलमेट पहनने को अपनी तौहीन समझते हैं। जबकि अधिकतर मौत का कारण हेलमेट नहीं पहनना सामने आता है। इसी लापरवाही के चलते टिहरी के ऋषिकेश.गंगोत्री हाईवे पर स्कूटी रपटने से पिता.पुत्र की मौत हो गयी है। इन दोनों ने शायद हेलमेट पहना होता तो शायद इनकी जान बच जाती। इधर सूचना पर पहुंची पुलिस ने दोनों शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम करवाया। इधर मृतकों के परिजनों में कोहराम मचा हुआ है।

यह भी पढ़ें -   अनंतमूल खुजली, बुखार, डायबिटीज, उल्टी जैसी कई समस्याओं से राहत दिलाने में उपयोगी

जानकारी के मुताबिक थाना चम्बा ग्राम हड़म निवासी 55 वर्षीय रमेश दत्त कोठारी एवं उनका पुत्र 35 वर्षीय विकास कोठारी बीते दिवस सुबह लगभग आठ बजे स्कूटी संख्या.यूके17 एच 5663 में सवार चम्बा से ऋषिकेश जा रहे थे। रास्ते में राष्ट्रीय राजमार्ग 94 ;ऋषिकेश.गंगोत्रीद्ध पर आमसेरा के पास एक स्कूटी रपट गई। हादसे में स्कूटी सवार पिता और पुत्र की मौके पर मौत हो गई। मृतक रमेश दत्त हरिद्वार में उद्यान विभाग का कर्मचारी थे। उनका बेटा विकास रुड़की मे प्राइवेट नौकरी करता था। हादसे के समय दोनों ने हेलमेट नहीं पहना हुआ था।
पुलिस के मुताबिक स्कूटी का बैलेंस बिगड़ने के कारण स्कूटी सड़क पर रपट गई। दोनों ही स्कूटी सवारों ने हेलमेट नहीं लगाया था। जिस कारण सिर पर गंभीर चोट लगने से दोनों की मौके पर ही मौत हो गई। इधर पुलिस ने पोस्टमार्टम कर शवों को परिजनों को सौंप दिया हैं।

सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -

👉 हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें

👉 फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ लाइक करें

👉 यूट्यूब चैनल सबस्क्राइब करें

हमसे संपर्क करने/विज्ञापन देने हेतु संपर्क करें - +91 70170 85440