समाचार सच, उत्तरकाशी। यहां लकड़ी से बने दो मंजिला भवन में शॉर्ट सर्किट से आग लग गई। आग ने देखते ही देखते विकराल रूप ले लिया। घर में रह रहे परिवारों ने किसी तरह घर से भागकर अपनी जान बचाई, हालांकि घर में रखा सामान जल कर राख हो गया।
घटना पुरोला ब्लॉक की है। जहां गैंडा गांव में बुधवार रात एक दो मंजिला आवासीय भवन में आग लग गई। सूचना पर पुरोला पुलिस और फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंची, और स्थानीय लोगों की मदद से आग बुझाने का काम शुरू कर दिया। हालांकि बचाव टीमों के पहुंचने से पहले ही भवन और उसमें रखा दैनिक जरूरत का सामान जलकर राख हो चुका था। पुरोला के गैंडा गांव में अरविंद राणा व उपेंद्र राणा का आवासीय भवन है, जहां रात साढ़े 8 बजे अचानक आग लग गई।
आग इतनी तेजी से भड़की कि परिवार के लोगों ने बाहर भाग कर जान बचाई। हादसे के वक्त गांव में एक शादी समारोह चल रहा था। वहां आए लोगों को जब भवन में आग लगने की सूचना मिली तो वो भी घटनास्थल पर पहुंच गए और आग बुझाने का प्रयास किया। पुलिस और फायर टीम को भी घटना की सूचना दी गई। मौके पर पहुंची पुलिस व फायर ब्रिगेड की टीम ने कड़ी मशक्कत कर आग पर काबू पाया। लेकिन तब तक लकड़ी से बना दो मंजिला भवन जलकर राख हो चुका था। हादसे की वजह शॉर्ट सर्किट बताई जा रही है। अचानक हुए इस हादसे के बाद पीड़ित परिवार बेघर हो गया है, हर कोई गहरे सदमे में है।
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
👉 हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें
👉 फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ लाइक करें
👉 यूट्यूब चैनल सबस्क्राइब करें
हमसे संपर्क करने/विज्ञापन देने हेतु संपर्क करें - +91 70170 85440