समाचार सच, पिथौरागढ़। पिथौरागढ़ में पुलिस ने उत्तर प्रदेश से आकर जानबूझकर जानकारी छिपाने वाले पांच लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। साथ ही होटल स्वामी का पांच हजार रुपये का चालान भी किया है। पुलिस टीम ने प्रभारी निरीक्षक कोतवाली रमेश तनवार के नेतृत्व में बुधवार को वृहद स्तर पर चेकिंग अभियान चलाया। इस दौरान उन्होंने नगर के एक होटल से बलवंत सिंह गोवरा पोस्ट ऑफिस चिल्किया रामनगर, सचिन निवासी ग्राम रायपुर वेरी साल थाना मंडावली जिला बिजनौर, जितेंद्र कौशिक निवासी ग्रेटर नोएडा वेस्ट जिला गौतम बुद्ध नगर, दीपक पाल निवासी पीरनगर सूदना थाना देहात हापुड़ और अवनीश निवासी खेड़ी बैरागी जिला शामली को गिरफ्तार कर लिया। कोतवाल तनवार ने कहा कि पांचों व्यक्तियों ने कोविड-19 महामारी के दौरान जानबूझकर जानकारी छिपाकर लोगों की जान को खतरे में डाला। बताया कि आरोपियों के विरुद्ध 34/188/ 269 /270 /307, 51 बी आपदा प्रबंधन अधिनियम के तहत केस पंजीकृत किया है। उन्होंने बताया कि बिना आईडी जांच किए होटल में रहने देने पर होटल स्वामी का पांच हजार रुपये का चालान भी कर दिया है।




सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
👉 हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें
👉 फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ लाइक करें
👉 यूट्यूब चैनल सबस्क्राइब करें
हमसे संपर्क करने/विज्ञापन देने हेतु संपर्क करें - +91 70170 85440