अपनायें ये टिप्स, गर्मियों के मौसम में अपने पेट्स का रखें खास ख्याल

खबर शेयर करें

समाचार सच, स्वास्थ्य डेस्क। गर्मियों के मौसम में हिट स्ट्रोक संबधी परेशानी देखने को मिलती है। सिर्फ मनुष्य में ही नहीं बल्कि पशुओं में भी यह समस्या हो सकती है। अगर आप पशुप्रेमी हैं और आपके घर में पालतू जानवर हैं, तो आपकी जिम्मेदारी बनती है कि उनकी सेहत का पूरा ख्याल रखें, क्योंकि इंसान अपनी समस्या को जाहिर कर सकता है लेकिन बेजुबान जानवर अपनी परेशानी नहीं बता सकते इसलिए यह जिम्मेदारी आपकी है।
घर में एक क्यूट-सा पपी सबके चेहरे पर मुस्कान लाने का काम करता है और घर के हर सदस्य का प्रिय मित्र भी बन जाता है। आप उनके खाने-पीने का पूरा ख्याल रखते हैं। लेकिन इसी के साथ आपको गर्मियों के मौसम में भी उन पर विशेष ध्यान देने की जरूरत है। इन गर्मी के मौसम में आप कैसे अपने प्रिय दोस्त आपके पपी की कैसे देखभाल कर सकते हैं, आइए जानते हैं।
-उन्हें सीधी धूप से दूर रखें व छाया वाले स्थान पर ही उन्हें रखना बेहतर है।
-पपी के लेटने के लिए नम तौलिये को नीचे रखें ताकि उन्हें गर्मी से राहत मिल सके।
-गर्मियों के मौसम में डिहाइड्रेजन की समस्या केवल इंसानों को नहीं होती, बल्कि यह समस्या जानवरों को भी होती है इसलिए पानी की कमी उन्हें न होने दें। पानी से भरा कटोरा उनके पास रखें और ध्यान देते रहें कि जैसे ही पानी खत्म हो जाए तो वापस ठंडा पानी भर दे।
-उन्हें कूल रखने के लिए किसी छायादार स्थान पर पैडलिंग पूल रखें ताकि वो उसमें खेल भी सके और खुद को कूल भी रख सकें।
कभी भी जब आप अपने पपी को कार से कहीं ले जाएं तो ध्यान रहे कि वो कभी उसमें अकेले न रह जाए, क्योंकि गर्मी के मौसम में कार बहुत जल्दी गर्म हो जाती है और यह आपके पपी के लिए ठीक नहीं है, क्योंकि कुत्ते बहुत जल्दी असहज हो जाते हैं।
-यदि आप कहीं बाहर जा रहे हैं तो पानी का पूरा ध्यान रखें। आपके न होने पर उन्हें पानी की कमी जैसी समस्या से जूझना न पड़े।
-गर्म सतह आपके कुत्ते के पैर पेड को नुकसान पहुंचा सकती है इसलिए उन्हें गर्म सतह पर जाने से बचाएं।
-जब डॉग्स अपने शरीर के तापमान को कम नहीं कर पाते तो उन्हें हीट स्ट्रोक होने का खतरा बना रहता है, जो उनके लिए घातक है।
डॉग्स में हीट स्ट्रोक होने के लक्षण
चमकती आंखें
एक तेज नाड़ी
अत्यधिक लार
तालमेल की कमी
उल्टी या दस्त
बेहोशी

Apply Online admission 2020-21 visit :-
https://www.edumount.org/
Ad Ad Ad Ad AdAd Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad

सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -

👉 हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें

👉 फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ लाइक करें

👉 यूट्यूब चैनल सबस्क्राइब करें

हमसे संपर्क करने/विज्ञापन देने हेतु संपर्क करें - +91 70170 85440