पर्यावरण संरक्षण की अलख जगाने पर वन क्षेत्राधिकारी मदन सिंह बिष्ट हुए सम्मानित

खबर शेयर करें

समाचार सच, हल्द्वानी। समाचार सच न्यूज पोर्टल एवं टीवी (चैनल) ने पर्यावरण संरक्षण की अलख जगाने वाले पर्यावरण प्रेमी एवं वन अनुसंधान केन्द्र हल्द्वानी के वन क्षेत्राधिकारी मदन सिंह बिष्ट को पर्यावरण संरक्षण सम्मान देकर सम्मानित किया। रविवार को यह सम्मान श्री बिष्ट को समाचार सच द्वारा काठगोदाम गौला पुल स्थित श्री हनुमानगढ़ी मंदिर परिसर में आयोजित वृक्षारोपण कार्यक्रम में दिया गया। इस मौके पर सभी उपस्थितजनों ने श्री बिष्ट के कार्यों की प्रशंसा करते हुए कहा कि पर्यावरण के क्षेत्र में बेहतर काम कर रहे हैं।
सम्मान समारोह में उपस्थिति:
मंदिर के महंत शम्भूगिरी महाराज, खेड़ा ग्राम प्रधान श्रीमती लीला बिष्ट, पूर्व क्षेत्र पंचायत सदस्य अर्जुन बिष्ट, समाचार सच के सम्पादक अजय चौहान, सह सम्पादक सुश्री नीरू भल्ला, सहयोगी सम्पादक सुशील शर्मा, उत्तराखण्ड प्रभारी फरहत रऊफ, सह प्रभारी सुशील भट्ट, मोटिवेशनल स्पीकर कुलदीप सिंह, बीपीएल शिक्षा प्रयास समिति की अध्यक्षा पार्वती किरौला, श्री आनन्द आश्रम वृद्धाश्रम की अध्यक्षा कनक चंद, कात्ययानी फाउडेंशन की अध्यक्षा आशा शुक्ला, एडवोकेट जीएस किरौला, नेत्र चिकित्सक नीरज वार्ष्णेय, समाजसेवी चम्पा त्रिपाठी, योगाचार्या गिरीश चन्द्र पलड़िया, श्रीमती चन्द्रा चौहान, पत्रकार आशुतोष कोकिला, हर्षित चौहान सहित आदि उपस्थित गणमान्य लोग।

मदन सिंह बिष्ट का संक्षिप्त परिचय:
नाम – मदन सिंह बिष्ट।
जन्मतिथि – 1 जनवरी 1965।
जन्म स्थान – ग्राम मनराल कोट्यूड़ा कुरीतया, पो0ओ0 सगनेटी रानीखेत, अल्मोड़ा।
शिक्षा – एम0ए0 राजनीतिशास्त्र, एम0ए0 समाजशास्त्र, पत्रकारिता में डिप्लोमा, नेचुरोपैथी डिप्लोमा।
राजकीय सेवा– विगत 34 वर्षों से वन विभाग उत्तराखण्ड में सेवा दे रहे है। वर्तमान में वन क्षेत्राधिकारी अनुसंधान रेंज हल्द्वानी के पद पर कार्यरत।
विशेषता – अपनी राजकीय सेवा के अतिरिक्त औषधीय पौधों का संरक्षण, आम जनता तक प्रचार-प्रसार, कासनी नामक औषधीय पौधे को विश्व पटल पर प्रचारित कराया है। विलुप्त होती वनस्पति की प्रजातियों को बचाने हेतु प्रयास। पूरे देश भर को हरा-भरा करने हेतु पौधों का सवर्धन, संरक्षण करना, स्कूली बच्चों, एन0एस0एस0, स्काउट गाइड तथा जन सामान्य तक वनों, वन्य जीवों एवं प्राकृतिक संसाधनों के संरक्षण एवं उपयोगिता पर निरन्तर व्याख्यान देना कई सामाजिक संगठनों से जुड़ाव, पौधारोपण को जन-आंदोलन बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका।
वर्तमान निवास – सांई सदन, गली नं0-5, जयविहार, ऊँचापुल, हल्द्वानी।
मो0 नं0 – 9412958527

यह भी पढ़ें -   पहले तो ऑनलाइन गेम की लत लगाकर लाखों की रकम ठगी, अब दे रहे है धमकी, आप भी रहे सावधान…

सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -

👉 हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें

👉 फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ लाइक करें

👉 यूट्यूब चैनल सबस्क्राइब करें

हमसे संपर्क करने/विज्ञापन देने हेतु संपर्क करें - +91 70170 85440