समाचार सच, नई दिल्ली। पूर्व विदेश मंत्री सुषमा स्वराज का दिल का दौरा पड़ने से मंगलवार देर रात एम्स में उपचार के दौरान उनका निधन हो गया। सुषमा स्वराज 67 साल की थी। वे तीन बार विधायक और सात बार सांसद रह चुकी है। सुषमा स्वराज देश की एक बड़ी नेता को आज देश में खो दिया है। देश में शोक की लहर दौड़ गयी है।
सब जानकारी के अनुसार मंगलवार देर से आए घर पर सुषमा स्वराज की तबीयत बिगड़ने पर उन्हें उनके पति बच्चों ने उन्हें एम्स में भर्ती कराया। भर्ती दौरान वह बेहोशी की हालत में थी । उनके उपचार में 5 डॉक्टरों की टीम लगी हुई थी परंतु प्रॉपर इलाज देने के बावजूद भी उन्हें नहीं बचाया जा सका। चुनाव पर बीजेपी के बड़े बड़े नेता लोग एम्स में पहुंच गए थे।
इतिहास बनता देख कर चली गई सुषमा:
सुषमा स्वराज जी ने मंगलवार की शाम को देवव्रत तबीयत बिगड़ने से पूर्व ट्वीट कर 370 के मामले में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एवं गृह मंत्री अमित शाह जी को बधाई दी थी। उन्होंने कहा कि उनका सपना था जो अब पूरा हो गया है।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी ने सुषमा स्वराज के निधन पर गहरा दुख प्रकट करते हुए कहा कि भारतीय राजनीति का चमकता अध्याय खत्म हुआ साथ ही उन्होंने कहा की सुषमा करोड़ों लोगों की प्रेरणा थी। उनका यह भी कहना था कि सुषमा पार्टी लाइन से ऊपर उठकर राजनीति की है।
इधर कांग्रेस के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी ने भी ट्वीट कर उनके निधन पर गहरा दुख जताया है।
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
👉 हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें
👉 फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ लाइक करें
👉 यूट्यूब चैनल सबस्क्राइब करें
हमसे संपर्क करने/विज्ञापन देने हेतु संपर्क करें - +91 70170 85440