
समाचार सच, देहरादून। उत्तराखण्ड कांग्रेस द्वारा 14 नवम्बर को पंडित नेहरू के जन्म दिवस से 19 नवम्बर इन्दिरा गांधी के जन्म दिवस तक आयोजित होने वाली भारत जोड़ो यात्रा कार्यक्रम के दृष्टिगत प्रदेश अध्यक्ष करन माहरा द्वारा उधमसिहनगर जनपद में कार्यक्रम के सफल आयोजन हेतु पूर्व सांसद महेन्द्र सिंह पाल को पर्यवेक्षक एवं पूर्व विधायक संजीव आर्य को सहपर्यवेक्षक की जिम्मेदारी सौंपी गई है। उक्त जानकारी देते हुए प्रदेश महामंत्री संगठन विजय सारस्वत ने बताया कि अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी की अगुवाई में कन्या कुमारी से कश्मीर तक चल रही ‘‘भारत जोड़ो यात्रा’’ के समर्थन में उत्तराखण्ड प्रदेश कांग्रेस कमेटी द्वारा प्रदेश अध्यक्ष श्री करन माहरा के आह्रवान पर 14 नवम्बर को भारत रत्न, पूर्व प्रधानमंत्री स्व. पंडित जवाहर लाल नेहरू की जयंती से भारत रत्न, पूर्व प्रधानमंत्री स्व0 श्रीमती इन्दिरा गांधी की जयंती 19 नवम्बर तक प्रदेशभर में जिला, ब्लाक, न्याय पंचायत स्तर पर पूरे पखवाडेभर विभिन्न कार्यक्रम प्रत्येक दिन आयोजित किये जायेंगे। प्रदेश महामंत्री संगठन विजय सारस्वत ने कहा कि प्रदेश अध्यक्ष श्री करन माहरा जी द्वारा उधमसिहनगर जनपद में कार्यक्रम के सफल आयोजन हेतु पूर्व सांसद महेन्द्र सिंह पाल को पर्यवेक्षक एवं पूर्व विधायक संजीव आर्य को सहपर्यवेक्षक की जिम्मेदारी सौंपी गई है। प्रदेश अध्यक्ष द्वारा दोनों नेतागणों से अपेक्षा की गई है कि वे जनपद के सभी वरिष्ठ कांग्रेसजनों एवं कार्यकर्ताओं से समन्वय स्थापित करते हुए कार्यक्रम को सफल बनाने में सहयोग करेंगे।






सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
👉 हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें
👉 फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ लाइक करें
👉 यूट्यूब चैनल सबस्क्राइब करें
हमसे संपर्क करने/विज्ञापन देने हेतु संपर्क करें - +91 70170 85440