Fraud of lakhs of rupees from a resident of Kathgodam by pretending to be a cook
समाचार सच, हल्द्वानी। स्वयं को कुक बताकर नौकरी के लिए आने के नाम पर ठग ने काठगोदाम निवासी से एक लाख की ठगी कर ली। पीड़ित ने पुलिस को तहरीर सौंप कार्रवाई की मांग की है।
रेलवे कॉलोनी काठगोदाम निवासी चयन राय द्वारा पुलिस को सौंपी तहरीर में बताया कि उन्हांेने कुछ माह पूर्व अपने होटल कोलकाता किचन में कुक की जरूरत के लिए एक विज्ञापन दिया था। जिस पर मधुसूदन नामक व्यक्ति का फोन आया और उसने अपने आपको कुक बताया साथ ही कहा कि वह उनके होटल में काम करना चाहता है। लिहाजा वह उसका टिकट बनवा दे। इस पर उन्होंने उसका टिकट का खर्च 6 हजार उसे दे दिए। पीड़ित का आरोप है कि अगले दिन मधुसूदन का पुनः फोन आया और कहा कि उसे पुलिस ने गैस सिलेंडर के साथ पकड़ लिया है। इस पर पुलिस से छुड़ाने के ऐवज में रूपये मांग रही है जिसके चलते उनके द्वारा युवक के बताये बैंक खाते में अलग-अलग किश्तों में एक लाख तीन हजार की रकम गूगल पे के माध्यम से डाल दी। इसके बाद न तो मधुसूदन उनके होटल में पहुंचा और न ही उनकी रकम वापस की। पीड़ित की तहरीर पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर अपनी कार्रवाई शुरू कर दी है।







सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
👉 हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें
👉 फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ लाइक करें
👉 यूट्यूब चैनल सबस्क्राइब करें
हमसे संपर्क करने/विज्ञापन देने हेतु संपर्क करें - +91 70170 85440