गणेश महोत्सव: नन्ने मुन्ने बच्चों ने देशभक्ति व संस्कृति पर आधारित फैंसी ड्रेस प्रतियोगिता में बिखरे अपने जलवे

खबर शेयर करें

समाचार सच, हल्द्वानी। नन्ने मुन्ने बच्चों ने देशभक्ति व संस्कृति पर आधारित फैंसी ड्रेस प्रतियोगिता में बिखरे अपने जलवे बिखेर उपस्थित लोगों का मन मोह लिया। वैश्य महासभा हल्द्वानी के गणेश महोत्सव के तीसरे दिन की शुरुआत प्रातः रामलीला ग्राउंड में गणेश जी की आरती से हुई तथा प्रसाद का वितरण किया गया। सायंकालीन कार्यक्रम की शुरुआत प्रवचनों से हुई। उसके बाद आनंदा एकेडमी, राजमणि डांस ग्रुप आदि विभिन्न संस्थाओं द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम की मनमोहक प्रस्तुति दी गई। तत्पश्चात 3 से 9 वर्ष के आयु के बच्चों ने फैंसी ड्रेस प्रतियोगिता का कार्यक्रम हुआ जिसकी थीम देशभक्ति और धार्मिक-सांस्कृतिक थी। उक्त थीम की ड्रेस पहन बच्चों ने अतिथियों का मन मोह लिया।

यह भी पढ़ें -   धामी कैबिनेट का बड़ा फैसलाः ग्रीन हाइड्रोजन नीति को मंजूरी, नए विश्वविद्यालय को हरी झंडी


मुख्य अतिथि विधायक लालकुआं मोहन बिष्ट, रेनू अधिकारी, कनक चंद्रा, मोहिनी रावत ने गणेश महोत्सव में भगवान गणेश का आशीर्वाद ले कहा कि वैश्य महासभा विगत कई वर्षों से क्षेत्र का सबसे बड़ा गणेश महोत्सव का आयोजन करती आ रही है और समाज में एकता का संदेश भी दे रही है। अध्यक्ष आलोक शारदा और महामंत्री भवानी शंकर नीरज ने सभी अतिथियों को पटका पहनकर स्वागत किया। इस मौके पर प्रेम गुप्ता, भगवान सहाय अग्रवाल, बिंदेश गुप्ता, देवेंद्र गुप्ता, राजीव अग्रवाल, सुधीर जैन, शैलेश गुप्ता ऋषि, राशि जैन, वैभव गुप्ता गांधी, राम किशोर अग्रवाल, विनीत अग्रवाल, अतुल जायसवाल, कपिल अग्रहरि, सीमा देवल आदि सदस्य उपस्थित थे।

यह भी पढ़ें -   महाराष्ट्रः डिप्टी सीएम अजित पवार का विमान हादसे में निधन, लैंडिंग के समय हुआ दुर्घटना
Ad Ad Ad Ad AdAd Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad

सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -

👉 हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें

👉 फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ लाइक करें

👉 यूट्यूब चैनल सबस्क्राइब करें

हमसे संपर्क करने/विज्ञापन देने हेतु संपर्क करें - +91 70170 85440