30 अप्रैल को खुलेंगे गंगोत्री धाम के कपाट, चारधाम यात्रा होगी शुरू

खबर शेयर करें

समाचार सच, उत्तरकाशी। उत्तराखंड में चारधाम यात्रा 30 अप्रैल से शुरू होने जा रही है। अक्षय तृतीया के शुभ अवसर पर गंगोत्री धाम के कपाट श्रद्धालुओं के लिए छह महीने के लिए खोले जाएंगे। तीर्थ पुरोहितों ने नवरात्र के अवसर पर पंचांग गणना के आधार पर यह तिथि निर्धारित की है।

29 अप्रैल को रवाना होगी मां गंगा की विग्रह डोली
गंगोत्री मंदिर समिति के सचिव सुरेश सेमवाल ने बताया कि मां गंगा की विग्रह डोली 29 अप्रैल को अपने शीतकालीन गद्दी स्थल मुखबा गांव से गंगोत्री धाम के लिए रवाना होगी। डोली करीब 15 किमी पैदल यात्रा कर भैरव मंदिर, भैरव घाटी पहुंचेगी। रात्रि विश्राम के बाद, 30 अप्रैल को सुबह गंगोत्री धाम पहुंचेगी।

यह भी पढ़ें -   उत्तरकाशी में तेज रफ्तार का कहरः पुल की रेलिंग से टकराई यूटिलिटी, एक की मौत, कई घायल

सुबह 10.30 बजे खुलेंगे गंगोत्री धाम के कपाट
30 अप्रैल को सुबह 10.30 बजे विधि-विधान के साथ गंगोत्री धाम के कपाट खोल दिए जाएंगे। इस अवसर पर हजारों श्रद्धालु मां गंगा के प्रथम दर्शन करेंगे। गंगोत्री के साथ ही यमुनोत्री धाम के कपाट भी अक्षय तृतीया के दिन खुलेंगे।

यह भी पढ़ें -   चैत्र नवरात्रि 2025: नवरात्रि के पांचवें दिन होती है स्कंदमाता की पूजा, जानें महत्व और पूजन विधि

यमुनोत्री धाम के कपाट खुलने की तिथि 3 अप्रैल को होगी तय
यमुनोत्री मंदिर समिति के कोषाध्यक्ष प्रदीप उनियाल ने बताया कि यमुनोत्री धाम के कपाट खुलने की तिथि 3 अप्रैल को यमुना जयंती के अवसर पर घोषित की जाएगी।
चारधाम यात्रा की शुरुआत के साथ ही श्रद्धालुओं में खासा उत्साह देखने को मिल रहा है।

Ad

सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -

👉 हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें

👉 फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ लाइक करें

👉 यूट्यूब चैनल सबस्क्राइब करें

हमसे संपर्क करने/विज्ञापन देने हेतु संपर्क करें - +91 70170 85440