हल्द्वानी में शादी का झांसा देकर युवती से दुष्कर्म, वीडियो वायरल करने की धमकी

खबर शेयर करें

समाचार सच, हल्द्वानी। काठगोदाम थाना क्षेत्र की एक कॉलोनी निवासी युवती ने यूपी के बहेड़ी निवासी युवक पर शादी का झांसा देकर दुष्कर्म करने और वीडियो वायरल करने धमकी देने का आरोप लगाया है। पीड़िता ने पुलिस से मामले की शिकायत कर कार्रवाई की मांग की है। पुलिस तहरीर के आधार पर मामले की छानबीन में जुट गयी है।

पुलिस को सौंपी तहरीर में काठगोदाम निवासी युवती ने कहा है कि वर्ष 2017 में फेसबुक के माध्यम से उसकी दोस्ती ग्राम धौरा टांडा, बहेड़ी निवासी रजाक सिद्दीकी पुत्र सनाउर्रहमान के साथ हुई। इसके बाद दोनों में बातचीत होती रही और शादी का प्रस्ताव रखा। नवम्बर 2019 में रजाक ने उसे मंगल पड़ाव स्थित होटल के कमरे में मिलने बुलाया और खाने में नशीला पदार्थ खिलाकर उसके साथ दुष्कर्म किया। इतना ही नहीं मोबाइल फोन पर उसकी अश्लील वीडियो बना ली। जब उसे होश आया तो उसने आरोपी से शादी के संबंध में बातचीत की तो वह मुकर गया। आरोप है कि उसने मुंह खोलने पर उसे वीडियो वायरल करने की धमकी दी। इसके बाद आरोपी लगातार उसका शारीरिक शोषण कर रहा है। साथ ही वह उसे बदनाम करने और जान से मारने की धमकी दे रहा है। पीड़िता का यह भी आरोप है कि आरोपी खुद को सीबीआई का बड़ा अधिकारी बता रहा है। दुष्कर्म की बात किसी को बताने पर अपहरण की धमकी भी दी जा रही है। पीड़िता ने आरोपी से जान माल का खतरा बताया है। तहरीर के आधार पर पुलिस ने मामले की छानबीन शुरू कर दी है।

यह भी पढ़ें -   हल्द्वानीः निकाय चुनाव से पहले भाजपा को झटका, इस नेत्री ने थामा कांग्रेस का दामन
Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad

सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -

👉 हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें

👉 फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ लाइक करें

👉 यूट्यूब चैनल सबस्क्राइब करें

हमसे संपर्क करने/विज्ञापन देने हेतु संपर्क करें - +91 70170 85440