समाचार सच, देहरादून। यहां सेलाकुई थाना क्षेत्र में एक निजी विश्वविद्यालय की छात्रा ने पुलिस को तहरीर देकर बताया कि अज्ञात आरोपी ने उसकी सहेली के निजी फोटो सोशल मीडिया पर डालकर वायरल कर दिए। थाना पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ विभिन्न आपराधिक धाराओं सहित आईटी ऐक्ट में मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
छात्रा ने पुलिस को सौंपी तहरीर में बताया कि अज्ञात व्यक्ति ने 12 अप्रैल को उसकी सहेली छात्रा के निजी फोटो सोशल मीडिया में डालकर वायरल कर दिए हैं। यही नहीं आरोपी ने उसे भी मैसेज भेजकर उसके फोटो भी सोशल मीडिया पर वायरल करने की धमकी दी है।
बताया कि आरोपी उन्हें गलत तरीके से ब्लैकमेल करने की कोशिश कर रहा है। बताया कि आरोपी की हरकतों से उसकी सहेली और वह दोनों ही मानसिक तनाव की स्थिति से गुजर रहे हैं। इसके साथ ही उन्हें समाज में शर्मिंदा होना पड़ रहा है।
बताया कि आरोपी बार-बार बदनाम करने की धमकी दे रहा है। थानाध्यक्ष शैंकी कुमार ने बताया कि आरोपी के खिलाफ अभद्रता और अश्लील हरकतें करने, सोशल मीडिया पर बदनाम करने की मंशा से फोटो वायरल करने और आईटी ऐक्ट में मुकदमा दर्ज कर लिया है। मामले की जांच की जा रही है।
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
👉 हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें
👉 फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ लाइक करें
👉 यूट्यूब चैनल सबस्क्राइब करें
हमसे संपर्क करने/विज्ञापन देने हेतु संपर्क करें - +91 70170 85440