समाचार सच, दिल्ली (एजेन्सी)। सरकार केन्द्रीय कर्मचारियों को तोहफा देने की तैयारी कर रही है। दरअसल सरकार केन्द्रीय कर्मचारियों का डीए (महंगाई भत्ता) बढ़ाने पर विचार कर रही है। माना जा रहा है कि सरकार बुधवार यानि कि 4 सितंबर को केन्द्रीय कैबिनेट की बैठक में यह प्रस्ताव पास कर सकती है। इस केन्द्रीय कैबिनेट की बैठक में जम्मू कश्मीर को विशेष पैकेज समेत कई अन्य अहम मुद्दों पर भी चर्चा होगी।
ऐसी खबरें हैं कि महंगाई भत्ते में 5 प्रतिशत की बढ़ोत्तरी हो सकती है। 5 प्रतिशत तक महंगाई भत्ता बढ़ने पर सरकारी कर्मचारियों की सैलरी में 900 रुपए से लेकर 12,500 रुपए तक की बढ़ोत्तरी हो सकती है, जो कि विभिन्न लेवल पर निर्भर करेगी। जनवरी से जून 2019 के बीच एआईसीपीआई के आंकड़े देखकर अंदाजा लगाया जा रहा है कि सरकार महंगाई भत्ता बढ़ाने जा रही है।
जी बिजनेस की एक रिपोर्ट के अनुसार, महंगाई भत्ते की गणना करने वाले एजी ऑफिस ब्रदरहुड, प्रयागराज के पूर्व अध्यक्ष हरिशंकर तिवारी का कहना है कि जून माह में डीए 17.09 प्रतिशत रहा, जबकि जनवरी में यह 13.39 प्रतिशत था। दिसंबर में महंगाई भत्ता और कम रहा, इसलिए सरकार ने जनवरी 2019 से डीए में 3% की बढ़ोत्तरी की थी।
बता दें कि साल 2016 में जब सातवां वेतन आयोग लागू हुआ था, उस वक्त सरकार ने महंगाई भत्ता खत्म कर दिया था। हालांकि बाद में इसे फिर लागू किया गया। इसके बाद से ही सरकार एआईसीपीआई के आंकड़ों के अनुसार, महंगाई भत्ते में बढ़ोत्तरी करती रही है। माना जा रहा है कि पिछले 3 सालों में महंगाई भत्ते में सबसे ज्यादा बढ़ोत्तरी होने सकती है। फिलहाल सरकारी कर्मचारियों का डीए 12 प्रतिशत है।
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
👉 हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें
👉 फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ लाइक करें
👉 यूट्यूब चैनल सबस्क्राइब करें
हमसे संपर्क करने/विज्ञापन देने हेतु संपर्क करें - +91 70170 85440