Haldwani News: समाचार सच, हल्द्वानी। प्राचीन श्री शिव सेवा समिति द्वारा हल्द्वानी में 3 अक्टूबर को प्रभु श्री रामजी की भव्य बारात निकाली जायेगी। बारात में 25 झांकियां समेत मुख्य आकर्षण का केंद्र अमृतसर की गिद्दा रहेगी। साथ ही बारात से एक दिन पहले यानि 2 अक्टूबर को रात को भव्य मेहंदी कार्यक्रम का आयोजन किया जायेगा। उक्त जानकारी आज यहां नैनीताल मार्ग स्थित हट गार्डन में प्रभु रामजी की बारात की तैयारियों को लेकर समिति की आयोजित बैठक में कार्यक्रम संयोजक हरिमोहन अरोड़ा ने दी।
बैठक में शहर में आए सभी प्रबुद्ध जनों ने भगवान राम जी की बारात को भव्य बनाने के लिए सहयोग का भरोसा दिया। कार्यक्रम संयोजक हरिमोहन अरोड़ा ने बताया कि प्रभु श्री राम बारात में अयोध्या से मेहंदी संजय चौहान द्वारा भिजवाई गई है शहर वासियों को निमंत्रण दिया जा रहा है। 2 अक्टूबर को हजारों महिलाओं को मेहंदी लगाई जायेगी।
वरिष्ठ उपाध्यक्ष नंदकिशोर लाल जायसवाल मीडिया प्रभारी हेमंत साहू ने बताया 3 अक्टूबर आयोजित बारात में देशभर की संस्कृति की झलक देखने को मिलेगी सभी संस्थाओं द्वारा सहयोग दिया जा रहा है। महामंत्री पदमपाल सुनील गुप्ता ने बताया पूरी बारात में लगभग 25 झांकियां समेत मुख्य आकर्षण का केंद्र अमृतसर की गिद्दा रहेगा। समिति के संरक्षक रुपेन्द्र नागर व अमित असवानी ने बताया मेहंदी कार्यक्रम के दौरान भंडारे कभी आयोजन किया जाएगा।
बैठक में मुख्य रूप से सिटी मजिस्ट्रेट एपी बाजपेई पूर्व चेयरमैन रेनू अधिकारी ललित जोशी प्रदीप बिष्ट ने श्री राम जी बारात को भव्यता बनाने को लेकर अपने विचार रखे। बैठक मुख्य रूप से मुरली मुलानी, सूरज लामा, समर पाल चौधरी, गंगा जायसवाल, प्रदीप कक्कड़, शिव कपूर, अशोक मुलानी, पुरन सागर, सुनील गुप्ता, आनंद गुप्ता, रामरूप गुप्ता, धर्मेंद्र साहू, अशोक सिंधी, सुनील गुप्ता, दीपांशु शर्मा, प्रीति आर्या, डॉ विनीता कपूर, मदन मोहन जोशी समेत पदाधिकारी व सदस्य मौजूद रहे।
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
👉 हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें
👉 फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ लाइक करें
👉 यूट्यूब चैनल सबस्क्राइब करें
हमसे संपर्क करने/विज्ञापन देने हेतु संपर्क करें - +91 70170 85440