पौड़ी में पांच साल के मासूम को गुलदार ने मारा जान से, काबिना मंत्री धन सिंह रावत ने दिए निर्देश

खबर शेयर करें

समाचार सच, पौड़ी। उत्तराखंड के पौड़ी क्षेत्र में पाबौ ब्लाक में एक गुलदार ने पांच साल के मासूम बच्चे की जान ले ली। इस घटना से पूरे इलाके में मातम छा गया है।

बताया जा रहा है कि पाबौ ब्लाक के निसणी गांव में पांच साल का बच्चा पीयूष अपने परिवार के साथ रहता था। मंगलवार को शाम छह बजे के आसपास पीयूष अपने दोस्तों के साथ खेल कर अपने घर वापस लौट रहा था। इसी दौरान उसपर घात लगाकर बैठे एक गुरदार ने हमला कर दिया। इस हमले में पीयूष की जान चली गई। हालांकि इसी बीच ग्रामीणों ने गुलदार को देखा तो शोर मचाया। शोर सुनकर गुलदार पीयूष को छोड़ कर जंगल में भाग गया।

यह भी पढ़ें -   बीजेपी प्रदेश प्रभारी गौतम ने दिया कार्यकर्ताओं को दिया बूस्टर डोज, किया 19 दिन का टारगेट सेट

पीयूष की मौत से पूरे गांव में मातम छा गया है। ग्रामीणों ने वन विभाग और पुलिस को जब इसकी सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। वहीं ग्रामीणों ने गुलदार को मारने की मांग की है।

यह भी पढ़ें -   साल 2024 का पहला सूर्यग्रहण: 8 अप्रैल का सूर्य ग्रहण मुसीबत वाला

मंत्री ने दिए निर्देश
वहीं स्थानीय विधायक और काबिना मंत्री धन सिंह रावत ने भी इस घटना पर दुख जताया है। धन सिंह रावत ने डीएम के साथ ही वन विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि गांव में जल्द से जल्द पिंजरा लगाकर गुलदार को पकड़ा जाए।

सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -

👉 हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें

👉 फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ लाइक करें

👉 यूट्यूब चैनल सबस्क्राइब करें

हमसे संपर्क करने/विज्ञापन देने हेतु संपर्क करें - +91 70170 85440