समाचार सच, हल्दूचौड़/लालकुआं (रिम्पी बिष्ट)। नगर के एक होटल में महिला की संदिग्धावस्था में शव मिलने से सनसनी से फैल गई। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर उपस्थित लोगों से पूछताछ शुरू कर दी है व एक व्यक्ति को हिरासत में भी ले लिया है। पुलिस को मृतका के पति ने सौंपी तहरीर में अपनी पत्नी की हत्या का मामला बताया है। नगर के प्रतिष्ठित होटल में संदिग्ध अवस्था में महिला का शव मिलने की सूचना पर पहुंची पुलिस ने मौके पर उपस्थित होटल कर्मचारियों से पूछताछ शुरू कर महिला की शिनाख्त के प्रयास शुरू कर दिए थे तभी उन्हें पता चला कि उक्त घोड़ानाला वर्मा कालोनी लालकुंआ निवासी ओमप्रकाश की पत्नी हेमा 40 वर्षीय बताया गया। पुलिस ने अल्मोड़ा निवासी एक व्यक्ति को हिरासत में लिया है। बताया जा रहा है कि होटल नरूला के रूम नं0 108 का कमरा उसी व्यक्ति के नाम पर बुक किया गया था। मौके पर पहुंची फारेंसिकक एक्सपर्ट की टीम भी बारीकी से निरीक्षण कर रही है।
बताया गया है कि वह दो दिन पूर्व हरेले के पर्व पर अपने मायके जाने के लिए निकली थी। लेकिन वह मायके न जाकर लालकुंआ स्थित होटल नरूला में द्वाराहाट-अल्मोड़ा निवासी पान सिंह नाम के व्यक्ति के साथ दो दिनों से रूकी हुई थी। कमरा भी पान सिंह के नाम पर ही बुक किया गया था। सूचना मिलने पर सीओ प्रमोद साह सहित पहुंची लालकुआं पुलिस को उसके कमरे से कुछ आपत्तिजनक सामग्री भी मिलने की बात सामने आ रही है। जबकि मृतका की जीभ बाहर निकली हुई थी। पुलिस इस मामले में हिरासत में लिए व्यक्ति से पूछताछ कर रही है। वहीं मृतका की एक बेटी व एक बेटा है। बेटी की शादी हो चुकी है।


सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
👉 हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें
👉 फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ लाइक करें
👉 यूट्यूब चैनल सबस्क्राइब करें
हमसे संपर्क करने/विज्ञापन देने हेतु संपर्क करें - +91 70170 85440