पहाड़ों में सेल्फी लेना पड़ा भारी, गहरी खाई में गिरा रुद्रप्रयाग का शुभम

खबर शेयर करें

समाचार सच, रुद्रप्रयाग। आजकल सेल्फी लेने का क्रेज युवाओं से लेकर बुजुर्गों में खूब है। लेकिन पहाड़ों में सेल्फी लेते समय सावधानी बरतें।

Ad Ad

एक छोटी सी गलती जिंदगी पर भारी पड़ सकती है। ऐसा ही एक हादसा देहरादून जिले से सामने आया है। यहां मसूरी- धनोल्टी मोटर मार्ग पर एक बाइक सवार युवक फोटो के चक्कर में गहरी खाई में जा गिरा।

इस हादसे में युवक की मौके पर मौत हो गई। युवक के दोस्त और स्थानीय लोगों ने घटना की जानकारी पुलिस को दी। इसके बाद पुलिस घटनास्थल पहुची। युवक को काफी मशक्कत के बाद गहरी खाई से निकाला गया और मसूरी के उप जिला चिकित्सालय लाया गया।

यह भी पढ़ें -   “ऑपरेशन कालनेमि” में पुलिस को बड़ी सफलता, एक ही दिन में 24 ढोंगी चिन्हित, 09 पर करी कार्यवाही

लेकिन तब तक देर हो चुकी थी क्योंकि चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने बताया कि रुद्रप्रयाग के जखोली विकासखंड के रहने वाले शुभम रावत अपने दोस्त राजेंद्र राणा के साथ मसूरी के जार्ज एवरेस्ट घूमने का प्लान बनाकर निकला था। लेकिन मसूरी पहुंचकर दोनों प्लान बदलकर धनोल्टी घूमने निकल गए। कपलानी के पास उन्होंने बाइक रोकी और फोटो खींचने लगे।

यह भी पढ़ें -   १३ जुलाई २०२५ रविवार का पंचांग, जानिए राशिफल में आज का दिन कैसा रहेगा आपका…

इसी दौरान युवक अनियंत्रित होकर बाइक सहित खाई में गिर गया और मौके पर ही उसकी जान चली गई। युवक को एम्बुलेंस से उपजिला चिकित्सालय भेजा गया जहां डॉक्टरों ने जांच के बाद उसको मृत घोषित कर दिया। मृतक 25 साल की उम्र का है और देहरादून से मसूरी होते हुए अपने दोस्त के साथ बाइक से धनोल्टी घूमने के लिए जा रहा था।

Had to take selfie in the mountains, Rudraprayag’s Shubham fell into a deep gorge

Ad

सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -

👉 हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें

👉 फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ लाइक करें

👉 यूट्यूब चैनल सबस्क्राइब करें

हमसे संपर्क करने/विज्ञापन देने हेतु संपर्क करें - +91 70170 85440