हल्द्वानीः कुख्यात गैंगस्टर नीरज बवाना का चेला बताने वाला युवक गिरफ्तार, गांव में फैलाया था दहशत का माहौल

खबर शेयर करें

समाचार सच, हल्द्वानी। खुद को कुख्यात गैंगस्टर नीरज बवाना का चेला बताने वाले एक युवक को नैनीताल जिले के बेतालघाट क्षेत्र से पुलिस ने गिरफ्तार किया है। आरोपी की पहचान दीपक सिंह जलाल निवासी धनियाकोट तल्लाकोट थाना बेतालघाट के रूप में हुई है। पुलिस ने उसके पास से 315 बोर का अवैध तमंचा भी बरामद किया है।

दीपक सिंह पर गांव में दहशत फैलाने और तमंचे के बल पर लोगों को धमकाने का आरोप है। पुलिस की जांच में पता चला है कि दीपक हाल ही में दिल्ली से लौटा था और वहां उसने गैंगस्टर नीरज बवाना का नाम सुनकर अपनी दहशत फैलाने की योजना बनाई। वह गांव के लोगों को बवाना का चेला बताकर धमकी देता था।

यह भी पढ़ें -   हल्द्वानीः ड्यूटी से लौट रहे वन दरोगा की सड़क हादसे में मौत, परिवार में मचा कोहराम

यह मामला जब वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक प्रहलाद नारायण मीणा के संज्ञान में आया, तो उन्होंने तत्काल कार्रवाई के निर्देश दिए। थानाध्यक्ष बेतालघाट अनीश अहमद के नेतृत्व में पुलिस टीम ने घिरोली पुल के पास चेकिंग के दौरान आरोपी को गिरफ्तार कर लिया।
पुलिस के अनुसार, दीपक नशे का आदी है और बेरोजगारी के चलते उसने गैंगस्टर का नाम लेकर दहशत फैलाने का सहारा लिया। हालांकि, गांव के लोग डर के मारे उसकी शिकायत पुलिस में दर्ज नहीं करा पा रहे थे।

यह भी पढ़ें -   १४ दिसम्बर २०२४ शनिवार का पंचांग, जानिए राशिफल में आज का दिन कैसा रहेगा आपका…

एसएसपी प्रहलाद नारायण मीणा ने स्पष्ट किया है कि समाज में भय और अराजकता फैलाने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने कहा कि कानून-व्यवस्था बनाए रखना पुलिस की प्राथमिकता है। आमजन की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए हर संभव कदम उठाए जाएंगे।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad

सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -

👉 हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें

👉 फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ लाइक करें

👉 यूट्यूब चैनल सबस्क्राइब करें

हमसे संपर्क करने/विज्ञापन देने हेतु संपर्क करें - +91 70170 85440