बरेली रोड बना मौत का हाइवे, डंपर चालक मौके से फरार, पुलिस हाथ मलती रह गई
समाचार सच, हल्द्वानी। महानगर हल्द्वानी में एक शिक्षिका की रोज़ की तरह की सुबह उनकी जिंदगी की आखिरी सुबह बन गई। शुक्रवार को बरेली रोड पर मंडी के पास एक दर्दनाक हादसे में स्कूटी सवार शिक्षिका हेमा पंत (49) की तेज रफ्तार डंपर की चपेट में आने से मौत हो गई, जबकि उनके साथ सवार पुष्पा मेहरा गंभीर रूप से घायल हो गईं।
हेमा पंत, तीनपानी की रहने वाली थीं और गौजाजाली के एक निजी स्कूल में अध्यापन करती थीं। बीते शुक्रवार को रोजाना की तरह वे स्कूटी से स्कूल के लिए निकली थीं। स्कूटी चला रहीं पुष्पा के साथ जब दोनों मंडी के पास पहुंचीं, तभी स्कूटी अचानक फिसल गई, और पीछे से आ रहे तेज रफ्तार डंपर ने हेमा पंत को कुचल दिया।
प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक हादसे के बाद डंपर चालक को रोकने की कोशिश की गई, लेकिन वो मौके से फरार हो गया। सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस ने घायल हेमा पंत को तुरंत सुशीला तिवारी अस्पताल भिजवाया, लेकिन गंभीर चोटों के चलते डॉक्टरों ने उन्हें बचा नहीं सके।
स्थानीय लोगों का आरोप है कि बरेली रोड पर तेज रफ्तार भारी वाहन खुलेआम दौड़ते हैं, लेकिन प्रशासन मूकदर्शक बना रहता है। इस मार्ग पर पहले भी कई दुर्घटनाएं हो चुकी हैं, लेकिन कोई ठोस कार्रवाई अब तक नहीं हुई। प्रशासन कब जागेगा? कब होगी ट्रैफिक पर सख्ती? कब थमेंगे डंपर?


सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
👉 हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें
👉 फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ लाइक करें
👉 यूट्यूब चैनल सबस्क्राइब करें
हमसे संपर्क करने/विज्ञापन देने हेतु संपर्क करें - +91 70170 85440