हल्द्वानीः इस दिन मशाल यात्रा से शुरू होगी 38वें राष्ट्रीय खेलों की शुरूआत, जिलाधिकारी ने ली तैयारियों पर समीक्षा बैठक

खबर शेयर करें

समाचार सच, हल्द्वानी। जिलाधिकारी वंदना सिंह ने शुक्रवार को अपने कैम्प कार्यालय में 38वें राष्ट्रीय खेलों की तैयारियों को लेकर एक महत्वपूर्ण समीक्षा बैठक की। इस दौरान डीएम ने अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए और आयोजन को सफल बनाने के लिए सभी से सक्रिय भागीदारी की अपील की।

राष्ट्रीय खेलों की मशाल यात्रा 26 दिसंबर से होगी शुरू
डीएम वंदना सिंह ने बताया कि आधिकारिक मशाल यात्रा 26 दिसंबर से हल्द्वानी से शुरू होगी। यह यात्रा उत्तराखंड के सभी 13 जिलों से होकर गुजरेगी। इसका उद्देश्य जनता को राष्ट्रीय खेलों से जोड़ना और खेलों के प्रति जागरूकता फैलाना है। यात्रा के शुभारंभ में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के शामिल होने की संभावना है।

यह भी पढ़ें -   13 जनवरी २०२५ सोमवार का पंचांग, जानिए राशिफल में आज का दिन कैसा रहेगा आपका…

सांस्कृतिक रोड शो और अन्य आकर्षण
मशाल यात्रा के दौरान हल्द्वानी में शहीद पार्क से मिनी स्टेडियम तक एक सांस्कृतिक रोड शो का आयोजन होगा, जिसमें पहाड़ी संस्कृति की झलक प्रस्तुत की जाएगी। इसके अलावा, राष्ट्रीय खेलों का शुभांकर “मौली” भी मुख्य आकर्षण रहेगा। यात्रा मार्ग पर विभिन्न स्थानों पर सेल्फी पॉइंट्स बनाए जाएंगे, ताकि लोग इस आयोजन से जुड़ाव महसूस कर सकें।

अधिकारियों को सौंपी गई जिम्मेदारियां
डीएम ने एसडीएम परितोष वर्मा को स्टेडियम में होने वाले कार्यक्रमों का नोडल अधिकारी नियुक्त किया। नगर आयुक्त ऋचा सिंह को सफाई व्यवस्था की जिम्मेदारी दी गई, जबकि खेल विभाग को स्वास्थ्य विभाग के सहयोग से मेडिकल एंबुलेंस, जीवन रक्षक दवाइयों और अन्य जरूरी व्यवस्थाएं सुनिश्चित करने के निर्देश दिए गए।

यह भी पढ़ें -   दर्दनाक सड़क हादसे में गढ़वाल विवि के छात्र की मौत

राष्ट्रीय खेलों की प्रमुख प्रतियोगिताएं और आयोजन स्थल
खेल उप निदेशक राशिदा सिद्दीकी ने बताया कि हल्द्वानी में 25 जनवरी से 8 फरवरी तक ट्रायथलॉन, खो-खो, तैराकी, फुटबॉल, ताइक्वांडो, मॉडल पेंटाथलॉन, फेंसिंग और साइक्लिंग (एमटीबी) जैसे खेलों की प्रतियोगिताएं आयोजित होंगी। इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स, गौलापार इन खेलों का मुख्य आयोजन स्थल होगा, जबकि साइक्लिंग प्रतियोगिताएं सातताल में आयोजित की जाएंगी। कार्यक्रम का समापन 14 फरवरी को होगा।

बैठक में जिला विकास प्राधिकरण सचिव विजय नाथ, जिला क्रीड़ा अधिकारी निर्मला पंत और अन्य संबंधित अधिकारी भी उपस्थित रहे।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad

सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -

👉 हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें

👉 फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ लाइक करें

👉 यूट्यूब चैनल सबस्क्राइब करें

हमसे संपर्क करने/विज्ञापन देने हेतु संपर्क करें - +91 70170 85440