हल्द्वानीः नियत प्राधिकरण द्वारा सीज निर्माणाधीन बिल्डिंग में चोरी कर रहे चोर को दबोचा

खबर शेयर करें

समाचार सच, हल्द्वानी। महानगर में नियत प्राधिकरण द्वारा सीज किये गये निर्माणाधीन बिल्डिंग में चोरी कर रहे एक चोर को लोगों ने दबोच लिया। जिसे बाद में पुलिस के सुपुर्द किया गया है। पुलिस आरोपी के खिलाफ कार्रवाई कर उसे न्यायालय में पेश किया।

यह भी पढ़ें -   कड़ी सुरक्षा के बीच उत्तराखंड की पांचों सीट पर शुरू हुआ मतदान, शाम पांच बजे तक डाल सकते हैं वोट

मित्र विहार कॉलोनी देवलचौड़ निवासी राजकुमार चौहान ने कहा है कि उसकी खान चंद मार्केट में निर्माणाधीन भवन है। जिसे नियत प्राधिकरण ने सीज कर रखा है। इस बिल्डिंग में बीती 7 अप्रैल को एक चोर घुस आया और एलईडी बल्व और बिजली की तारें चोरी कर भागने लगा। इस बीच उसे दबोच लिया गया। जिसे पुलिस के सुपुर्द कर दिया गया। पुलिस पूछताछ में चोर ने अपना नाम हनी पुत्र श्याम सिंह निवासी जवाहर नगर बताया है। भोटिया पड़ाव पुलिस ने तहरीर के आधार पर चोर के खिलाफ कार्रवाई शुरू कर दी है।

सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -

👉 हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें

👉 फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ लाइक करें

👉 यूट्यूब चैनल सबस्क्राइब करें

हमसे संपर्क करने/विज्ञापन देने हेतु संपर्क करें - +91 70170 85440