हल्द्वानीः पेनल्टी शूटआउट में उत्तराखंड ने दिल्ली को हराकर फाइनल में बनाई जगह

खबर शेयर करें

समाचार सच, हल्द्वानी। अंतरराष्ट्रीय स्टेडियम गौलापार में उत्तराखंड और दिल्ली के बीच खेला गया सेमीफाइनल मुकाबला बेहद रोमांचक रहा। पहले हाफ में दिल्ली की टीम ने 22वें मिनट में पहला गोल दागकर बढ़त बना ली। इसके बाद उत्तराखंड ने मजबूत डिफेंस दिखाते हुए दिल्ली को दूसरा गोल करने से रोका।

दूसरे हाफ में उत्तराखंड के जर्सी नंबर 11 आयुष बिष्ट ने शानदार गोल कर मैच में उत्तराखंड की वापसी करवाई। निर्धारित समय तक दोनों टीमें 1-1 की बराबरी पर रहीं। 7 मिनट के इंजरी टाइम में भी दोनों टीमों ने एक-एक गोल कर मुकाबले को और रोमांचक बना दिया।

यह भी पढ़ें -   उत्तराखण्डः बेटियों ने निभाया बेटे का फर्ज, पिता की चिता को दी मुखाग्नि

पेनल्टी शूटआउट का रोमांच
-निर्धारित समय में स्कोर बराबर रहने के बाद, रेफरी ने पेनल्टी शूटआउट का फैसला किया।
-उत्तराखंड के जर्सी नंबर 8 निर्मल बिष्ट ने पहला गोल कर उत्तराखंड को 2-1 की बढ़त दिलाई।
-दिल्ली के खिलाड़ी ने भी गोल कर स्कोर 2-2 कर दिया।
-उत्तराखंड के जर्सी नंबर 28 वाहिद अली ने दूसरा गोल दागा, लेकिन दिल्ली के खिलाड़ी ने अपनी -बारी में गेंद को गोलपोस्ट के बाहर मार दिया, जिससे उत्तराखंड को बढ़त मिल गई।
-फिर आयुष बिष्ट ने गोल कर स्कोर 4-2 कर दिया।
-दिल्ली के जर्सी नंबर 26 ने गोल कर स्कोर 4-3 किया।
-निर्णायक मौके पर उत्तराखंड के जर्सी नंबर 99 ने चौथा गोल कर उत्तराखंड को जीत के करीब पहुंचा दिया।
-आखिर में उत्तराखंड के जर्सी नंबर 20 ने गोल कर मुकाबला 5-3 से जीत लिया और इतिहास रच दिया।
इस शानदार जीत के साथ उत्तराखंड की टीम फाइनल में पहुंच गई। दर्शकों की सांसें थाम देने वाले इस मुकाबले में खिलाड़ियों का जज्बा देखने लायक था। उत्तराखंड की इस ऐतिहासिक जीत पर दर्शकों ने तालियों की गूंज से स्टेडियम भर दिया।

Ad

सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -

👉 हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें

👉 फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ लाइक करें

👉 यूट्यूब चैनल सबस्क्राइब करें

हमसे संपर्क करने/विज्ञापन देने हेतु संपर्क करें - +91 70170 85440