हल्द्वानी एसटीएच से डिस्चार्ज होकर लौट रही थी खुशियों से भरी ज़िंदगी, लेकिन किस्मत ने छीन लिया सब कुछ… दो दिन के मासूम समेत चार की मौत

खबर शेयर करें

समाचार सच, हल्द्वानी। बुधवार सुबह हल्द्वानी में एक ऐसा दिल दहला देने वाला हादसा हुआ जिसने हर किसी की आंखें नम कर दीं। जिस कार से एक परिवार अपनी नई ज़िंदगी की शुरुआत करने जा रहा था, उसी कार ने उनकी दुनिया हमेशा के लिए उजाड़ दी।

Ad Ad

आज यहां सुबह मूसलाधार बारिश के बीच, नवीन मंडी से यूओयू रोड की ओर जा रही एक कार संख्या यूके 06 एक्स 8728 अनियंत्रित होकर उफनती नहर में समा गई। इस हादसे में महज़ दो दिन के नवजात, उसके पिता, नानी और ताऊजी की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं, मां और कार चालक गंभीर रूप से घायल हैं, जिनका एसटीएच में इलाज चल रहा है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार, यूएस नगर के किच्छा निवासी परिवार की एक महिला ने सोमवार को एसटीएच में बच्चे को जन्म दिया था। बुधवार सुबह महिला का पति, मां और जेठ कार लेकर उसे और नवजात को लेने अस्पताल पहुंचे थे। सभी लोग खुशी-खुशी अपने घर लौट रहे थे, लेकिन यह सफर उनके जीवन का आखिरी सफर बन गया।

सुबह करीब 7 बजे, एसटीएच से महज़ 500 मीटर की दूरी पर, फायर स्टेशन के पास तेज़ बारिश के चलते फिसलन भरे मोड़ पर कार संख्या यूके 06 एक्स 8728 अनियंत्रित होकर तेज़ बहाव वाली नहर में गिर गई। कार पानी में बहती चली गई और कुछ ही पलों में खुशियों से भरी यह गाड़ी मातम में बदल गई।

यह भी पढ़ें -   रुद्रपुर में गूंजा विकास का संकल्पः अमित शाह ने सीएम धामी को सराहा, कांग्रेस पर किया तीखा वार

सूचना पर पुलिस और स्थानीय लोगों की मदद से राहत-बचाव कार्य शुरू किया गया। चार शवों को निकालकर मोर्चरी में भेजा गया है। घायल मां और चालक की हालत गंभीर बनी हुई है।

इस हादसे ने ना सिर्फ एक परिवार को उजाड़ दिया, बल्कि उस नवजात को भी इस दुनिया में जीने का मौका नहीं मिला जिसने अभी सांस लेना शुरू ही किया था।

एसपी सिटी प्रकाश चंद्र ने बताया कि कार में कुल सात लोग सवार थे। हादसे के वक्त नहर उफान पर थी। कार अनियंत्रित होकर नहर में गिरी और पलट गई, जिससे उसमें सवार लोगों को बाहर निकलने का मौका ही नहीं मिला। कार जैसे ही पानी में गिरी, ओवरफ्लो हो चुकी नहर का तेज बहाव तुरंत भीतर घुस गया। कार के अंदर बैठे लोग नीचे की ओर दब गए और चार की जान उसी में चली गई। पुलिस के मुताबिक, हादसे में जान गंवाने वाले सभी लोग किच्छा, यूएस नगर के निवासी थे। मृतकों के शव पोस्टमार्टम के लिए भेजे जा चुके हैं और घायलों का इलाज एसटीएच में जारी है।

यह भी पढ़ें -   श्रावण माह 2025रू सावन के पहले एकादशी व्रत से जुड़ी मान्यताएं और वो खास उपाय जो आपका भाग्य खोल सकते हैं

शहर में हाई अलर्ट, कई नालों में भी खतरा
तेज बारिश के चलते हल्द्वानी के देवखड़ी, रक्सिया और कलसिया नालों में भी पानी का बहाव काफी तेज हो गया है। नगर आयुक्त ऋचा सिंह स्वयं सुबह से फील्ड में मौजूद हैं और हालात पर नजर बनाए हुए हैं। उन्होंने बताया कि नालों की सफाई पहले ही करवा दी गई थी, जिस कारण बड़े स्तर पर जलभराव की स्थिति नहीं बनी। जहां से भी पानी भरने या खतरे की सूचना मिल रही है, वहां तुरंत टीमें भेजी जा रही हैं।

फायर ब्रिगेड, पुलिस और आपदा प्रबंधन की टीमें अलर्ट मोड में हैं
लोगों से अपील की गई है कि वे बिना जरूरी काम के घरों से बाहर न निकलें और नालों या बहते पानी के पास जाने से बचें।

Ad

सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -

👉 हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें

👉 फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ लाइक करें

👉 यूट्यूब चैनल सबस्क्राइब करें

हमसे संपर्क करने/विज्ञापन देने हेतु संपर्क करें - +91 70170 85440