अत्याधुनिक सुविधाओं से लैस हुआ हल्द्वानी का बेस ‌चिकित्सालय, अब मरीजों को मिलेंगी यह सुविधाएं

खबर शेयर करें

समाचार सच, हल्द्वानी। सोबन सिंह जीना बेस चिकित्सालय में अब मरीजों को बेहतर चिकित्सा सुविधाएं उपलब्ध हो सकेंगी। इस अस्पताल में अब आईसीयू व एचडीयू की सुविधा भी मिल सकेगी। इसका रविवार को जिलाधिकारी सविन बंसल ने लोकार्पण किया।

सोबन सिंह जीना बेस चिकित्सालय में मरीजों को बेहतर चिकित्सा सुविधाये देने के लिए आईसीयू व एचडीयू के साथ ही ऑपेरशन थियेटरों को भी सुविधाओं से सुसज्जित कर दिया गया है। ऑपरेशन थियेटरों में टेबिलों, लाईटों के साथ ही एसी भी लगा दिये गये हैं। साथ ही अस्पताल में चार बेड का आईसीयू व आठ बेड का एचडीयू स्थापित किया गया है। आईसीयू के चार बेड, चार वेंटिलेटर, मल्टी पैरामाॅनीटर, सैक्शन मशीन, सेन्ट्रल लाइन ऑक्सीजन आपूर्ति, एबीजी मशीन, ईसीजी मशीन, निबुलाइजर मशीनों का लाभ भी अब यहां आने वाले मरीजों को मिलेगा। इस चिकित्सा उपकरणों को संचालित करने के लिए चिकित्सकों व पैरामेडिकल स्टाफ को डॉ सुशीला तिवारी राजकीय चिकित्सालय से प्रशिक्षित भी किया जा चुका है।

यह भी पढ़ें -   अधिकमास ज्येष्ठ माह 2026: नवसंवत्सर में इस बार करीब दो माह के ज्येष्ठ मास का संयोग तीन वर्षों के बाद आया है

इस सबका लोकार्पण करने के बाद जिलाधिकारी ने चिकित्सालय के ऑपरेशन थियेटर, मेडिकल वार्ड, ऑर्थो वार्ड व डायलिसिस यूनिट की व्यवस्थाएं देखी। उन्होंने ऑर्थो, मेडिकल वार्ड व ड्यूटी रूम मे लाईट व्यवस्था मरम्मत कराने हेतु आंगणन बनाकर प्रस्तुत करने के निर्देश अधिशासी अभियन्ता आरईएस विनीत कुरील को दिये। जिलाधिकारी ने भोजन व्यवस्था, सफाई, दवाओं आदि की जानकारी ली। साथ ही उपजिलाधिकारी को निर्देश दिये कि वे सेन्ट्रल लाईन ऑक्सीजन कक्ष को बन्द कक्ष में सुरक्षित कराना सुनिश्चित करें। कोरोना 19 संक्रमण के दृष्टिगत डॉ डीएस पंचपाल ने बताया कि अन्य व्यवस्थाओं के साथ ही चिकित्सालय की ओपीडी में वनवे सिस्टम लागू कर दिया गया है। इससे मरीजों के बीच सोशल डिस्टेंसिंग बनी रहेगी। इस दौरान एसएसपी सुनील कुमार मीणा, मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ भारती राणा, मेडिकल कॉलेज प्राचार्य सीपी भैसोड़ा, पीएमएस बेस डॉ हरीश लाल, एसीएमओ डॉ रश्मि पंत, अपर निदेशक/समन्वयक डॉ विनीता साह, उप जिलाधिकारी विवेक राय सहित चिकित्सक व स्टाफ मौजूद रहा।

सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -

👉 हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें

👉 फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ लाइक करें

👉 यूट्यूब चैनल सबस्क्राइब करें

हमसे संपर्क करने/विज्ञापन देने हेतु संपर्क करें - +91 70170 85440