समाचार सच, लालकुआं/हल्दूचौड़ (रिम्पी बिष्ट)। पंखुड़ियाँ सांस्कृतिक, पर्यावरण एवम् दिव्यांग कल्याण समिति के तत्वाधान में लिटिल चैंप (पंखुड़ियाँ) सीजन-2 ऑनलाइन डांस प्रतियोगिता में हल्द्वानी की वेदा जोशी पहले स्थान पर रही, जबकि भारवी डालाकोटी व दीपांशी जोशी ने दूसरा स्थान तथा सृष्टि लवेशाली व दिशा दुमका ने तीसरा स्थान प्राप्त किया।
संस्था के संस्थापक/अध्यक्ष रिम्पी बिष्ट ने कहा की कोरोना काल में बच्चों की प्रतिभाओं को प्लेटफार्म देने के लिए पंखुड़ियाँ संस्था निरंतर प्रयासरत है, जिसके चलते समाजसेवा के साथ साथ इस तरह के ऑनलाइन आयोजन कराये जा रहे है, जिससे बच्चों का ध्यान कोरोना की दहशत से थोड़ा कम हो। उन्होंने बताया की प्रतियोगिता में 13 वर्ष तक की उम्र के 2 दर्जन प्रतिभागियों ने प्रतिभाग किया, जिसमें 4 राउंड चले थे। इस अवसर पर कार्यक्रम अधिकारी प्रियंका गोस्वामी, डॉली अग्रवाल व गंगा राणा उपस्थित रही। प्रतियोगिता की निर्णायक मानवी बिष्ट, स्वास्तिका रावत व साक्षी काण्डपाल थी।


सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
👉 हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें
👉 फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ लाइक करें
👉 यूट्यूब चैनल सबस्क्राइब करें
हमसे संपर्क करने/विज्ञापन देने हेतु संपर्क करें - +91 70170 85440