पुलिस को तहरीर सौंप, युवक – युवती ने एक दूसरे पर लगाया आरोप

खबर शेयर करें

Handing over Tahrir to the police, the young man and the woman accused each other

समाचार सच, हल्द्वानी। युवती ने युवक पर मारपीट व मोबाइल फोन तोड़ने का आरोप लगाते हुए पुलिस को तहरीर सौंपी वहीं युवक ने युवती के खिलाफ मां के मारपीट करने व दुराचार के झूठे केस में जेल भिजवाने की धमकी का आरोप लगाते हुए पुलिस को तहरीर सौंपी। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर अपनी कार्रवाई शुरू कर दी है।

यह भी पढ़ें -   बढ़ गया है घर में चूहों का आंतक, आइए जानते हैं घरेलू उपायों के बारे में जो घर से चूहों को भागने में मदद करते है

पुलिस को सौंपी तहरीर में शहर निवासी एक युवती ने कहा है कि रितिक नामक युवक उसका पूर्व प्रेमी है। आरोप है कि वह फोन पर उसे गालियां दे रहा था। इसकी शिकायत करने वह उसके घर पहुंची तो रितिक ने अपने भाईयों के साथ उसके साथ मारपीट की और मोबाइल तोड़ दिया। वहीं मामले में रितिक की ओर से भी पुलिस को तहरीर सौंपी गई है। आरोप है कि उसने युवती से लंबे समय से बातचीत बंद कर दी। इसके बाद वह उसे व उसके परिवारजनों को आए दिन धमकाती रहती है और दुराचार के झूठे केस में जेल भिजवाने की धमकी देती है। आरोप है कि उसके घर पहुंचकर युवती ने उसकी मां के साथ मारपीट की। पुलिस ने दोनों की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर अपनी कार्रवाई शुरू कर दी है।

सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -

👉 हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें

👉 फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ लाइक करें

👉 यूट्यूब चैनल सबस्क्राइब करें

हमसे संपर्क करने/विज्ञापन देने हेतु संपर्क करें - +91 70170 85440