समाचार सच, हरिद्वार। जनपद हरिद्वार के ऋषिकुल क्षेत्र में बुधवार, 30 अक्टूबर को छोटी दिवाली के दिन खून से लथपथ एक व्यक्ति का शव मिलने से इलाके में हड़कंप मच गया। मृतक की पहचान महेश उर्फ कल्लू के रूप में हुई है, जो मायापुर क्षेत्र में प्रसाद की दुकान चलाता था। पुलिस को महेश का शव ऋषिकुल पुल के पास उसकी दुकान में फोल्डिंग कॉट पर मिला, जिसके सिर और मुंह पर गंभीर चोटों के निशान थे।
मायापुर पुलिस चौकी प्रभारी आनंद मेहरा ने बताया कि शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया है, और मौत के सही कारण का पता पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट आने के बाद ही चल पाएगा। प्राथमिक जांच में यह माना जा रहा है कि हत्या रात के समय की गई है। एसएसपी प्रमेन्द्र सिंह डोभाल ने कोतवाली पुलिस को मामले की जल्द से जल्द जांच कर खुलासा करने के निर्देश दिए हैं।


सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
👉 हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें
👉 फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ लाइक करें
👉 यूट्यूब चैनल सबस्क्राइब करें
हमसे संपर्क करने/विज्ञापन देने हेतु संपर्क करें - +91 70170 85440