हेल्थ टिप्स: अदरक, योग… माईग्रेन के दर्द में राहत देने के लिए हैं कारगार उपाय

खबर शेयर करें

समाचार सच, स्वास्थ्य डेस्क। माइग्रेन ऐसी परेशानी है जिससे आज के दौर में बहुत से लोग जूझते हैं। अगर आपको या आपके परिवार में किसी को यह समस्या है तो कुछ घरेलू उपचार आजमा सकते हैं।

माइग्रेन आज के दौर में एक कॉमन परेशानी है और बहुत से लोग इसका सामना कर रहे हैं. माइग्रेन के दर्द से राहत के लिए रोजमर्रा की जिंदगी में कुछ आदतों को अपनाकर बड़ी मदद मिल सकती है। अगर आपको माइग्रेन की परेशानी है तो कुछ चीजों को खाने-पीने से परहेज करना चाहिए और योग, एक्सरसाइज करने से बहुत फायदा मिलता है।

वाइन, शराब से बचना चाहिए
जिन लोगों को माइग्रेन की परेशानी है उन्हें अपने खाने-पीने में कुछ चीजों को शामिल नहीं करना चाहिए। जैसे कि हॉट डॉग, डेली मीट, बेकन और सॉसेज। खाने-पीने की जिन चीजों में नाइट्रेट हो उनसे भी दूर रहना चाहिए। चॉकलेट और कच्चा पनीर भी ज्यादा नहीं खाना चाहिए साथ ही शराब और खास तौर पर रेड वाइन पीने से भी बचना चाहिए।

यह भी पढ़ें -   भारी बारिश के अलर्ट पर 5 अगस्त को नैनीताल के सभी विद्यालयों में अवकाश घोषित

एक्यूपंक्चर से मिलती है राहत
एक्यूपंक्चर एक ऐसी तकनीक है जिसमें कई प्रकार की बीमारियों के उपचार के लिए आपकी त्वचा के विशिष्ट क्षेत्रों में बहुत महीन सुइयां डाली जाती हैं। इससे शरीर और मस्तिष्क पर खास तरह का दबाव बनता है और रक्त संचार ठीक रहता है।

पुदीने के तेल का प्रयोग करें
माइग्रेन से बचने में पुदीने का भी सहारा लिया जा सकता है। पेपरमिंट ऑयल में मौजूद मेन्थॉल के कण माइग्रेन के लक्षणों को रोकने में मदद कर सकते हैं। पुदीने का तेल आज कल मार्केट में आसानी से मिल जाता है. पुदीने के पत्तों को पानी में उबालकर पीने से भी आराम मिलता है।

यह भी पढ़ें -   राजनीतिक बहस के बीच 14वीं बार जेल से बाहर आया राम रहीम, 40 दिन की पैरोल मंजूर

अदरक के रस से होता है फायदा
आम तौर पर सिर दर्द या सर्दी जुकाम होने पर अदरक वाली चाय पीने की सलाह दी जाती है। जिन्हें माइग्रेन की शिकायत हो उन्हें उन्हें अदरक का रस पीने से आराम मिलता है। ध्यान रखें कि इसका सेवन सीमित मात्रा में ही करना चाहिए। अदरक के रस को तेल में मिलाकर रात को फोरहेड पर लगाकर सोने से भी आराम मिलता है।

योग, मेडिटेशन के हैं कई फायदे
माइग्रेन ही नहीं नींद नहीं आना, ध्यान नहीं लगने जैसी कई परेशानियों को नियमित योग के जरिए ठीक किया जा सकता है। दैनिक अभ्यास में रोज योग, मेडिटेशन की आदत बना ली जाए तो इस तरह की शारीरिक तकलीफों से राहत मिलती है।

सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -

👉 हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें

👉 फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ लाइक करें

👉 यूट्यूब चैनल सबस्क्राइब करें

हमसे संपर्क करने/विज्ञापन देने हेतु संपर्क करें - +91 70170 85440