यमुनोत्री हाईवे पर दिल दहला देने वाला हादसाः दो बाइकों की जबरदस्त टक्कर में 3 युवकों की मौत, 2 गंभीर

खबर शेयर करें

समाचार सच, देहरादून। उत्तराखंड में सड़क हादसों का सिलसिला लगातार जारी है। ताजा मामला यमुनोत्री हाईवे का है, जहां रविवार देर रात बंशीपुर के पास दो बाइकों की आमने-सामने टक्कर हो गई। हादसे में तीन युवकों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि दो अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए।

मरने वालों की पहचान लंबरपुर बरोटीवाला निवासी वेदांश (20), आसन पुल वार्ड नंबर आठ निवासी धोनी कश्यप (20) और हरबर्टपुर के विवेक विहार निवासी रमनदीप (17) के रूप में हुई है।

यह भी पढ़ें -   हल्द्वानी में होगा उत्तराखंड की रजत जयंती का भव्य जलवा, पहुंचे मंत्री गणेश जोशी, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह और सीएम धामी भी हो सकते हैं शामिल

जानकारी के अनुसार, हादसा राजस्थान मार्बल के पास हुआ। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और गंभीर हालत में सभी को हरबर्टपुर अस्पताल भेजा गया। यहां डॉक्टरों ने वेदांश और धोनी कश्यप को मृत घोषित कर दिया। रमनदीप को गंभीर हालत में निजी अस्पताल रेफर किया गया, लेकिन इलाज के दौरान उसने भी दम तोड़ दिया। विवेक कश्यप (आसन पुल निवासी) और अंकित (शाहपुर कल्याणपुर निवासी) की हालत अभी भी नाजुक बनी हुई है।

यह भी पढ़ें -   राष्ट्रीय एकता दिवस पर हल्द्वानी में निकलेगी भव्य पदयात्रा- शहर गूंजेगा “एक भारत, श्रेष्ठ भारत” के नारों से!

पुलिस का कहना है कि हादसे के समय तेज बारिश हो रही थी और सड़क पर रोशनी की कमी थी, जिससे यह भीषण टक्कर हुई। पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और जांच की जा रही है।

Ad Ad Ad Ad Ad

सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -

👉 हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें

👉 फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ लाइक करें

👉 यूट्यूब चैनल सबस्क्राइब करें

हमसे संपर्क करने/विज्ञापन देने हेतु संपर्क करें - +91 70170 85440