झाड़ियों से बरामद हुआ अस्पताल के बावर्ची का शव

खबर शेयर करें

समाचार सच, देहरादून। अस्पताल में कार्य करने वाले बावर्ची का शव अस्पताल के पीछे झाड़ियों में तीन दिन तक सड़ता रहा। झाड़ियों से गुरुवार दोपहर तेज बदबू आने पर इसका पता चला। जिसकी सूचना पुलिस को दी गई। पुलिस ने शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पुलिस ने मौके का मुआयना कर जॉंच शुरू कर दी है।
राजपुर थानाध्यक्ष मोहन सिंह ने बताया कि जाखन में राजपुर रोड पर विवेकानंद आई हॉस्पिटल है। यहां दयाल प्रसाद (26) पुत्र विद्या प्रसाद निवासी बाराकोट जिला चंपावत कुक का काम करता था। वह छह जून से लापता था। पुलिस को इसकी सूचना दी गई। गुरुवार सुबह पता लगा कि अस्पताल से कुछ दूरी पर कृष्णा लाल कॉलोनी के पास झाड़ियों से बदबू आ रही है। स्थानीय लोग वहां पहुंचे तो शव सड़ रहा था। पुलिस बुलाई तो मृतक की जेब से आधार कार्ड मिला। इसके जरिए उसकी शिनाख्त हुई। शव के पास पुलिस को नुआन की शीशी मिली है। पुलिस इसे आत्महत्या मानकार चल रही है। फिर भी मौके पर फॉरेंसिक टीम बुलाकर साक्ष्य जुटाए और वीडियोग्राफी भी कराई गई।

सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -

👉 हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें

👉 फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ लाइक करें

👉 यूट्यूब चैनल सबस्क्राइब करें

हमसे संपर्क करने/विज्ञापन देने हेतु संपर्क करें - +91 70170 85440