‘हाउल संस्था’ ने किया मुफ्त रेबीज टीकाकरण, मेयर ने दिया सहयोग का आश्वासन

खबर शेयर करें

समाचार सच, हल्द्वानी। ‘हाउल संस्था’ द्वारा मुफ्त रेबीज टीकाकरण कैंप लगाया गया जिसमें शहर के तमाम जगहों से लगभग 60 कुत्तों को शहर के सरकारी डॉक्टर डीपी जोशी वह डॉक्टर मनोज मौर्य द्वारा व्यक्ति ने लगाई गई इस मौके पर मुख्य अतिथि के रूप में शहर के मेयर डॉक्टर जोगेंद्र पाल सिंह रौतेला मौजूद रहे जिन्होंने संस्था के कार्याे को प्रोत्साहित करते हुए हाउस द वॉइस ऑफ स्ट्रेस को पचास हजार रुपए धनराशि नगर निगम से देने का आश्वासन दिया है मेयर डॉक्टर जोगेंद्र पाल सिंह रौतेला ने बताया कि आगामी समय में हाउस संस्था द्वारा जब भी शहर के वार्ड वाइज वैक्सीनेशन कैंप इत्यादि कैंप में लगाए जाएंगे तो नगर निगम हमेशा इस संस्था को प्रोत्साहित करेगा व सहयोग भी किया जाएगा। संस्था के अध्यक्ष शिवांश प्रभाकर ने बताया कि बिना किसी आर्थिक मदद के पिछले लगभग 10 माह से संस्था अपने आपस के सदस्यों के माध्यम से आर्थिक धनराशि एकत्रित कर यह कार्य कर रही है जिसमें अभी तक शहर के लगभग डेढ़ सौ कुत्तों का इलाज व्यक्ति नेशन संस्था के द्वारा अलग-अलग जगह पर किया गया है संस्था यह सभी कार्य निशुल्क व सेवा भाव से करती है, वर्तमान में संस्था को शहर के कुत्तों का इलाज वैक्सीनेशन कराने का स्थान करण होटल के विक्रम चौहान द्वारा दिया गया है। मेयर डॉक्टर जोगेंद्र पाल सिंह रौतेला ने संस्था को जल्द ही नगर निगम की जगह शहर के आवारा कुत्तों के टीकाकरण व इलाज के लिए उपलब्ध कराने का भी आश्वासन दिया है।

यह भी पढ़ें -   स्वाद में कड़वे होते हैं लेकिन सेहत के लिए बहुत लाभकारी हैं


उपाध्यक्ष कोमल वर्मा ने बताया कि शीघ्र विभिन्न वार्डों में कैंप लगाकर आवारा कुत्तों का टीकाकरण का कार्य करेगी। इस मौके पर अतिथि के रूप में डॉ. अनिल मौर्य व डॉ. डीसी जोशी, नगर निगम के स्वास्थ्य अधिकारी मनोज कांडपाल हल्द्वानी बाजार के पार्षद तन्मय रावत, विजयालक्ष्मी चौहान, शोएब अहमद, विक्रम चौहान, दीपक बलुटिया, नीरज जोशी, राजू नेगी, मनोज भट्ट तथा संस्था से जुड़े हुए शिवांश केसरवानी, दीपिका जोशी, हर्ष पाण्डे, दिव्यामीत सिंह, नियति, मानसी, राज अधिकारी, अक्षत राणा, नैना गौतम, स्वर्णिम टंडन, विनिता, सीमा प्रभाकर, प्रीति वर्मा, रिया वर्मा, आदित्य, कार्तिक शरद जोशी, गौरव मौर्य, उर्वशी आदि मौजूद रहे।

यह भी पढ़ें -   बीजेपी प्रदेश प्रभारी गौतम ने दिया कार्यकर्ताओं को दिया बूस्टर डोज, किया 19 दिन का टारगेट सेट

सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -

👉 हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें

👉 फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ लाइक करें

👉 यूट्यूब चैनल सबस्क्राइब करें

हमसे संपर्क करने/विज्ञापन देने हेतु संपर्क करें - +91 70170 85440