समाचार सच, रुड़की। उत्तराखंड के हरिद्वार जिले में मानवता को शर्मसार करने वाली सनसनीखेज घटना सामने आई है। रुड़की तहसील क्षेत्र के पास एक नाले में नवजात का शव मिलने से इलाके में हड़कंप मच गया। स्थानीय लोगों ने शनिवार को नाले में नवजात के शव को देखा और तुरंत इसकी सूचना पुलिस को दी। सूचना पर पहुची पुलिस ने शव को कब्जे में लिया। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है़।
इस घटना की जानकारी मिलते ही वहां लोगों की भीड़ जुट गई। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर नवजात के शव को नाले से बाहर निकाला और उसे पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। प्रारंभिक जानकारी के अनुसार, नवजात एक बालक है।
इसे लेकर तरह-तरह के कयास लगाए जा रहे हैं। चर्चा है कि किसी बिना ब्याही मां ने लोकलाज के भय से नवजात के शव को यहां फेंक दिया होगा। बहरहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है और शव की पहचान के प्रयास जारी हैं, जिससे इस दुखद घटना के पीछे के कारणों का पता लगाया जा सके। पुलिस अधिकारी का कहना है कि मामले की जांच की जा रही है। जांच के बाद आगे की कानूनी कार्रवाई की जाएगी।
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
👉 हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें
👉 फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ लाइक करें
👉 यूट्यूब चैनल सबस्क्राइब करें
हमसे संपर्क करने/विज्ञापन देने हेतु संपर्क करें - +91 70170 85440