पति को पीट-पीटकर मौत के घाट उतारने वाली महिला को पुलिस ने भेजा जेल

खबर शेयर करें

Police sent the woman who beat her husband to death

समाचार सच, हल्द्वानी। पति को पीट-पीट कर मौत को घाट उतारने वाली महिला को पुलिस ने कार्रवाई के बाद जेल भेज दिया है। जबकि मृतक के शव को पोस्टमार्टम के बाद परिजनों के सुपुर्द किया गया है।

जानकारी के अनुसार देवलचौड़ बन्दोबस्ती रामपुर रोड निवासी लक्ष्मण सिंह भनवाला (46) रामपुर रोड स्थित सिद्धार्थ सिटी में सिक्योरिटी गार्ड के पद पर तैनात हैं। घर में पत्नी गीता और 9 साल का बेटा शिवांशु है। इसके अलावा पास ही उसके दो भाइयों का परिवार भी रहता था। एसपी सिटी हरबंस सिंह ने बताया सोमवार दोपहर करीब डेढ़ बजे लक्ष्मण शराब के नशे में घर पहुंचा। उस वक्त गीता घर मे कपड़े धुल रही थी। तभी नशे में धुत लक्ष्मण गीता से चिपकने लगा। गीता ने रोका और डांटा, लेकिन लक्ष्मण नही माना। धक्का देने के बावजूद लक्ष्मण नही माना। इसी बीच गीता के हाथ लोहे का पाइप लग गया और उसने एक के बाद एक लक्ष्मण पर कई प्रहार कर डालें जिससे लक्ष्मण लहूलुहान हो गया और जाकर सीढ़ियों पर बैठ गया गीता को यह आभास भी ना था कि वह वहीं बैठे बैठे मर जायेगा। लक्ष्मण की मौत के बाद गीता के हाथ पैर फूल गए। उसने घण्टों तक मामला छिपा कर रखा, लेकिन इसी बीच बेटा शिवांशु पड़ोस में रहने वाले ताऊ कुंदन सिंह भनवाला के पास पहुंच गया। यहां उसने ताई को घटना बताई तो उनके होश उड़ गए। देर रात खबर मिलने पर सीओ सिटी भूपेंद्र सिंह धौनी, कोतवाल हरेंद्र चौधरी, टीपी नगर चौकी प्रभारी पंकज, एसआई कुमकुम धानिक मौके पर पहुंच गए। पूंछतांछ में महिला ने अपना जुर्म कुबूल किया और कहा कि लक्ष्मण अक्सर नशे में आता था और उल्टी सीधी हरकतें करता था। आज बात हद से गुजरी तो उनसे गुस्से में हमला कर दिया। पुलिस ने गीता को गिरफ्तार कर लिया और शव को मोर्चरी भेज दिया है। मंगलवार को शव का पोस्टमार्टम कराने के बाद उसे परिजनों के सुपुर्द कर दिया गया है। जबकि आरोपी पत्नी को कार्रवाई के बाद जेल भेज दिया गया है।

सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -

👉 हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें

👉 फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ लाइक करें

👉 यूट्यूब चैनल सबस्क्राइब करें

हमसे संपर्क करने/विज्ञापन देने हेतु संपर्क करें - +91 70170 85440