समाचार सच, हल्द्वानी। कांग्रेस मेें मेयर पद को लेकर अनेक लोगों अपनी दावेदारी कर चुके है। इधर कांग्रेस प्रवक्ता दीपक बल्यूटिया का नाम भी मेयर पद के लिए चर्चाओं में लिया जा रहा है। हालाकि दीपक बल्यूटिया ने मेयर के लिये दावेदारी पेश नहीं की लेकिन चुनावी समीकरणों को देखकर लगता है कि दीपक बल्यूटिया के नाम हलके में नहीं लिया जा रहा है।
सियासी जानकारों का मानना है कि दीपक बल्यूटिया पिछले छतीश सालों से सियासत में सक्रिय हैं और कांग्रेस के दिग्गज नेता नारायण दत्त तिवारी के परिवार से संबंध रखते हैं। जानकारों का मानना है कि दीपक शिक्षाविद होने के साथ सामाजिक कार्यों में भी सक्रिय हैं।
विदित हो कि दीपक बल्यूटिया छात्र जीवन से ही राजनीति में सक्रिय हैं। वर्ष 2022 के विधानसभा चुनाव में दीपक का नाम प्रबल दावेदारों में शुमार था।
इधर लोकसभा चुनाव 2024 में भी वह नैनीताल उधम सिंह नगर सीट से दावेदार थे, हालाकि उनको टिकट नहीं मिला। इधर बदले हुए समीकरणों के आधार पर मेयर के चुनावों में अगर कांग्रेस दीपक पर दांव खेलती है तो वह कांग्रेस की राह को आसान बना सकते हैं। सियासी जानकारों का मानना है कि उन्हें पूर्व मुख्यमंत्री नारायण दत्त तिवारी के परिजन होने का भी लाभ मिल सकता है। अब देखना यह है कि कांग्रेस किस पर दांव खेलती है।
इधर दीपक बल्यूटिया का कहना है कि यदि कांग्रेस ने उन्हें टिकट दिया तो वे मेयर का चुनाव लड़ेंगे। उनका कहना है कि उन्होंने अभी तक मेयर के पद की दावेदारी प्रस्तुत नहीं की है लेकिन दावेदारी को लेकर उन्होंने बड़े नेताओं से सम्पर्क में रहने से भी इनकार नहीं किया। ऐसी स्थिति में अगर कांग्रेस उन्हें टिकट देती है तो वे एक मजबूत दावेदार के रूप में चुनाव लड़ेंगे।
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
👉 हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें
👉 फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ लाइक करें
👉 यूट्यूब चैनल सबस्क्राइब करें
हमसे संपर्क करने/विज्ञापन देने हेतु संपर्क करें - +91 70170 85440