उत्तराखंड में आईएफएस अधिकारी ने की महिला कर्मचारी से छेड़छाड़

खबर शेयर करें

समाचार सच, देहरादून। उत्तराखण्ड में भारतीय वन सेवा आईएफएस के वरिष्ठ अधिकारी के खिलाफ महिला कर्मचारी से छेड़छाड़ के आरोप में केस दर्ज हुआ है। कमेटी की शुरुआती जांच पूरी होने के बाद अब पुलिस इस मामले की गहन पड़ताल कर रही है।

कुछ समय पहले प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (पीसीबी) में सदस्य सचिव के पद पर तैनात आईएफएस अधिकारी सुशांत पटनायक पर महिला कर्मचारी से छेड़छाड़ के आरोप थे, जिसके बाद उन्हें 25 जनवरी को पद से हटा दिया गया था। एसएसपी अजय सिंह ने मीडिया को बताया कि, पीड़िता ने तहरीर देकर बताया है कि कुछ दिन पहले पटनायक के पिता की मौत हो गई थी। इसके चलते वह 24 जनवरी की दोपहर सांत्वना देने आईएफएस अधिकारी के दफ्तर गईं। आरोप है कि आईएफएस पटनायक ने अपनी उम्र से करीब 20 साल छोटी पीड़िता के साथ अश्लील हरकत कर डाली। इसके बाद पीड़िता घबराकर वहां से चली आई।

यह भी पढ़ें -   उत्तराखण्ड में नवोदय स्कूल में लगी आग, बच्चों की सुरक्षा के कारण टला बड़ा हादसा

इस वाकये के बाद पटनायक ने पीड़िता को व्हाट्सऐप पर सॉरी का मैसेज भेजा। रिपोर्ट्स के मुताबिक 12 मिनट के भीतर तीन मैसेज किए गए। एसएसपी अजय सिंह के अनुसार,आरोपी के खिलाफ राजपुर थाने में केस दर्ज करते हुए जांच शुरू कर दी गई है। पुलिस के अनुसार, पीड़िता का आरोप है कि पटनायक ने उस पर समझौते का दबाव भी बनाया और पैसों का प्रस्ताव भेजा। पीड़िता ने उसकी भी रिकॉर्डिंग की। उस दौरान बोर्ड दफ्तर में जमकर हंगामा हुआ था। तब पुलिस ने पहुंच कर स्थिति संभाली थी। पीड़िता ने बोर्ड अध्यक्ष से शिकायत दी थी। इसके बाद 25 जनवरी को पटनायक को पीसीबी कार्यालय से हटा दिया गया था।

Ad Ad Ad Ad Ad

सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -

👉 हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें

👉 फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ लाइक करें

👉 यूट्यूब चैनल सबस्क्राइब करें

हमसे संपर्क करने/विज्ञापन देने हेतु संपर्क करें - +91 70170 85440