
समाचार सच, देहरादून। गुरुद्वारा श्री गुरु हरिकृष्ण साहिब, पटेल नगर मे बैसाखी पर्व के उपलक्ष्य में धर्म प्रचार सभा, देहरादून द्वारा अमृत संचार करके 31 प्राणियों को अमृत पन कराकर गुरु वाले बनाया।
अमृतपान भाई हरप्रीत सिंह जी चेयरमैन धर्म प्रचार कमेटी की देख रेख में गुरु मर्यादा अनुसार पंच प्यारों में जथेदार हरप्रीत सिंह, भाई संतोख सिंह, भाई गुरबन्स सिंह, भाई इंदरजीत सिंह, भाई जगजोत सिंह एवं भाई राजिंदर सिंह जी शामिल थे जिन्होंने 31 प्राणियों को अमृतपान कराया।
जथेदार हरप्रीत सिंह ने कहा कि श्री गुरु गोविन्द सिंह जी ने 1699 की बैसाखी को खालसा पंथ की साजना कर सिखी सिद्धांत बक्शे, आओ अमृत छकिये, सिंह सजिये, गुरु वाले बने एवं गुरु वाले कहलायें, यही हमारी सभ्यता है, आचरण है एवं हमारी पहचान है। अमृतपान करने वाले प्राणी सत्य के मार्ग पर चलते हैँ। अमृतपान करने वालों को गुरु घर से सरोपे दिये गए।
इस अवसर पर गुरुद्वारा प्रधान हरमोहिंदर सिंह, सचिव जगजीत सिंह, अमरजीत सिंह छाबड़ा, देविंदर सिंह आदि उपस्थित थे।
In Gurudwara Patel Nagar, 31 creatures sprinkled nectar and fell at the Guru’s feet.






सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
👉 हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें
👉 फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ लाइक करें
👉 यूट्यूब चैनल सबस्क्राइब करें
हमसे संपर्क करने/विज्ञापन देने हेतु संपर्क करें - +91 70170 85440