हल्द्वानी में महिला साइबर ठग की चुंगल में फंस कर व्यक्ति ने गंवाये 1.98 लाख, आप भी रहे सावधान

खबर शेयर करें

समाचार सच, हल्द्वानी। महानगर में आये दिन साइबर अपराध के मामले देखने को मिल रहे है। पुलिस प्रशासन द्वारा समय-समय जागरूक करने के बावजूद लोग लापरवाही के चलते अपनी जीवन भर की कमाई को चंद मिनटों में गंवा बैठ रहे हैं। अब तो साइबर ठग महिला का सहारा ले रहे हैं, जिसमें महिला फोन पर आपको बातों-बातों में झांसे में ले लेती है और उनसे बैंक संबंधी जानकारी जुटा कर उनकी रकम को उड़ा लेती हैं। ऐसा ही एक मामला हल्द्वानी महानगर में आया हैं जिसमें साइबर महिला ठग की चुंगल में फंस कर व्यक्ति ने 1.98 लाख रुपये गंवा दिये हैं। पीड़ित ने पुलिस में शिकायत कर न्याय की गुहार लगायी है।

मुखानी थाने में दी तहरीर में कठघरिया के फतेहपुर निवासी भुवन चंद्र तिवारी का कहना है कि 18 अक्तूबर को उनके पास एक अंजान महिला का फोन आया। महिला ने उन्हें बातों-बातों में अपने झांसे में ले लिया। बातों में आकर उन्होंने बैंक संबंधी सभी जानकारी महिला को शेयर कर दी। थोड़ी देर बाद उनके मोबाइल में क्रेडिट कार्ड से 1.98 लाख रुपये निकाले जाने का मैसेज आया। भुवन चंद्र तिवारी द्वारा दी तहरीर के आधार पर पुलिस जांच में जुट गयी है।

यह भी पढ़ें -   हल्द्वानी में किशोर को गोली मारने वाले दो आरोपियों को किया गिरफ्तार, आईपीएल में टीम बनाने को लेकर हुआ था विवाद

साइबर ठगों से रहें सावधान, अनजान लोगों से अपनी गोपनीय जानकारी न करें साझा
आधुनिक युग में हर नागरिक किसी न किसी माध्यम से इंटरनेट से जुड़ा हुआ है। परन्तु कुछ फ्रॉड किस्म के लोग इसका गलत इस्तेमाल करके भोले-भाले लोगों के जीवन भर की कमाई को उड़ा ले रहे हैं। ठगी का नया तरीका नौकरी दिलाने का झांसा देकर पैसे हड़पना है। अपराधी आमजन को फ़ोन करके उन्हें बड़ी बड़ी कंपनियों में नौकरी लगाने के नाम पर उनसे पैसे ऐंठ रहे हैं। केवाईसी के नाम पर भी ठगी का खेल हो रहा है। साइबर ठग केवाईसी अपडेट करवाने के नाम पर फर्जी कॉल करते हैं। फिर पीड़ित से मोबाइल पर आए ओटीपी पूछकर अकाउंट खाली कर देते हैं। इसके अलावा लॉटरी लगने का झांसा देकर, कभी हनी ट्रैप में फंसाकर ब्लैकमेल करने की घटनाएं हो रही हैं। लोगों को इस तरह के फर्जीवाड़े से सावधान रहने की जरूरत है। इसके लिए जरूरी है कि अनजान लोगों से अपनी गोपनीय जानकारी साझा न करें। क्योंकि ऐसा करने से एक पल में ही अकाउंट खाली हो सकते हैं।

यह भी पढ़ें -   खेत में पानी को लेकर युवक की गोली मारकर हत्या

ये सावधानियां बरतें:
-फेसबुक या किसी भी प्लेटफार्म पर अनजान लोगों की दोस्ती न स्वीकार करें। इन्हें तुरंत ब्लॉक कर दें और इनके संपर्क में आने से बचें। अनजान नंबर की विडियो कॉल रिसीव न करें।
-अपना ओटीपी-पासवर्ड या बैंक संबंधित जानकारी किसी से भी साझा न करें। कोई भी बैंक अपने ग्राहकों को फ़ोन करके उनसे व्ज्च् की मांग नहीं करता, इसलिए कभी भी यदि आपसे कोई OTP मांगता है तो कॉल तुरंत डिसकनेक्ट कर दें।
-किसी के प्रकार के लुभावने ऑफर के चक्कर में न फसें, अगर आप साइबर धोखाधड़ी के शिकार हो जाते हैं तो cybercrime.gov.in पर शिकायत दर्ज कराएं।

सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -

👉 हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें

👉 फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ लाइक करें

👉 यूट्यूब चैनल सबस्क्राइब करें

हमसे संपर्क करने/विज्ञापन देने हेतु संपर्क करें - +91 70170 85440